बिना डॉक्यूमेंट्स के भी आधार कार्ड पर अपडेट कर सकते हैं अपना पता, ये है पूरा प्रोसेस
Aadhar Update: आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने आधार कार्ड को फ्री अपडेट कराने की डेडलाइन बढ़ा दी है. पहले ये डेडलाइन 14 जून 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 कर दिया गया है. अब आप अपने आधार से जुड़ी कोई भी अपडेट 14 सितंबर तक कर सकते है. अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो आप इसे घर बैठे अपडेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं आसान प्रोसेस.
Aadhar Update: आज के समय में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. हर जरुरी काम के लिए आधार कार्ड की जरुरत होती है. चाहे बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या पासपोर्ट बनवाना हो हर काम के लिए आधार जरूरी है. लेकिन कई बार नौकरी के कारण शहर बदलना पड़ता है. इस कारण आपका पता बदल जाता है और समय न रहने के कारण आप आधार में अपना पता अपडेट नहीं करा पाते हैं. तो चलिए आपको आज बताते हैं घर बैठे अपने आधार पर एड्रेस कैसे बदल सकते हैं.
14 सितंबर तक बढ़ी आधार फ्री अपडेट कराने की डेडलाइन
आपको बता दें कि आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने आधार कार्ड को फ्री अपडेट कराने की डेडलाइन बढ़ा दी है. पहले ये डेडलाइन 14 जून 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 कर दिया गया है. अब आप अपने आधार से जुड़ी कोई भी अपडेट 14 सितंबर तक कर सकते है.
घर बैठे अपडेट कर सकते हैं अपना पता
अगर आप भी अपने आधार कार्ड में पता बदलना चाहते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इसे आप घर बैठे ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको 50 रुपये खर्च करने होंगे. तो चलिए आपको बताते हैं पूरी प्रोसेस.