scorecardresearch
 

'जैसे कश्मीरी पंडितों को भागना पड़ा था...', हावड़ा हिंसा को लेकर ममता सरकार पर शुभेंदु अधिकारी का वार

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी पर निकली शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. ममता बनर्जी ने हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया था तो वहीं अब विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर हमला बोला है.

Advertisement
X
शुभेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
शुभेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी पर निकली शोभा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा को लेकर सियासत तेज हो गई है. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सरकार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जानबूझकर हिंदुओं के नाम लेकर निशाना साध रही हैं.

Advertisement

उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि वो हर समय हिंदुओं का नाम लेती हैं और टीएमसी के गुंडे ये कर रहे हैं. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मुस्लिम वोट के लिए वो ऐसा कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि जैसे कश्मीरी पंडितों को भागना पड़ा था, वैसे ही यहां से हिंदुओं को भागना पड़ा. शुभेंदु अधिकारी ने शांति बहाल करने की अपील की. उन्होंने ये भी कहा कि मैं हॉस्पिटल जाकर इस घटना में घायल लोगों से मुलाकात करूंगा.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि हमें शाम चार बजे पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करनी थी लेकिन उन्होंने मुलाकात करने से मना कर दिया. शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि आज फिर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने जाएंगे.

Advertisement

शुभेंदु अधिकारी ने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं के घर जलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद कहा कि घर जलाए जाने की सीडी भी पुलिस कमिश्नर को सौंपी है. पुलिस कमिश्नर ने इसे औपचारिक तरीके से रिसीव भी किया है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पुलिस कमिश्नर से ये मांग की है कि सीडी देखकर कार्रवाई करिए.

उन्होंने केंद्रीय बलों को तैनात किए जाने की मांग करते हुए कहा कि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस और सीआरपीएफ की पांच कंपनियों को तत्काल तैनात किया जाए. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हम ये लड़ाई कानूनी तरीके से लड़ेंगे. उन्होंने एक दिन पहले फिरहाद हकीम पर निशाना साधते हुए कहा था कि फिरहाद के इशारे पर हावड़ा उबलता है. पश्चिम बंगाल सरकार में शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने शुभेंदु अधिकारी पर पलटवार किया है.

फिरहाद हकीम ने शुभेंदु पर किया पलटवार

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम ने दावा किया कि कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं बिगड़ी है. उन्होंने कहा कि कुछ अपराधी बदसलूकी कर सकते हैं. फिरहाद हकीम ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी धार्मिक शोभा यात्रा के दौरान कोई गड़बड़ करेगा. उन्होंने हम प्रदेश में पूजा भी आयोजित करते हैं.

Advertisement

फिरहाद हकीम ने नाम लिए बिना शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोला और कहा कि हर जगह कुछ अपराधी हैं जिनको कुछ लोगों का समर्थन मिलता है और वे ही राजनीति को गंदा कर रहे. मैं सबसे कहूंगा कि धर्म व्यक्तिगत है लेकिन त्योहार सभी के लिए है. पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री और कोलकाता नगर पालिका के मेयर फिरहाद हकीम ने ये भी कहा कि मजहब कभी लोगों के बीच मतभेद की सीख नहीं देता.

लॉकेट चटर्जी ने मांगा ममता का इस्तीफा

वहीं, बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री के साथ ही गृह मंत्री भी हैं. उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने सीएम ममता बनर्जी पर मुस्लिम तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया. बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है.

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री के साथ ही गृह मंत्री भी हैं. उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने सीएम ममता बनर्जी पर मुस्लिम तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया.लॉकेट चटर्जी ने हावड़ा हिंसा की जांच सीबीआई या एनआईए से कराने की मांग की और कहा कि जब हिंसा हो रही थी तब वह धरने पर बैठी थीं.

Advertisement

संसद में उठाएंगे मुद्दा- लॉकेट चटर्जी

उन्होंने कहा कि सीएम कह रही थीं कि उनको पता है कि कुछ होगा. जब उनको ये पता था तो उसे रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं किया? लॉकेट चटर्जी ने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि वो बयान दे रही हैं कि रोजे के दौरान मुस्लिम गलत नहीं करते, हिंसा के लिए जिनको पकड़ा गया है उनमें मुस्लिम नहीं बस हिंदू हैं. उन्होंने हिंसा के मामले को संसद में उठाने के साथ ही इसे लेकर राष्ट्रपति और गृह मंत्री से मुलाकात करने की भी बात कही.

अधीर बोले- धर्म की राजनीति को लेकर चल रही होड़

हावड़ा हिंसा को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी, दोनों ही दलों पर हमला बोला है. अधीर रंजन चौधरी ने दोनों दलों पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि टीएमसी और बीजेपी में धर्म की अपनी राजनीति को लेकर होड़ चल रही है.

ममता बनर्जी ने बीजेपी को बताया था जिम्मेदार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आजतक से बात करते हुए रामनवमी पर भड़की हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया था. ममता बनर्जी ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा था कि बीजेपी ने हिंसा प्लान किया. उन्होने कहा था कि उनके जुलूस को किसी ने नहीं रोका लेकिन उन्हें तलवार और बुलडोजर लेकर मार्च करने का भी अधिकार नहीं है.

Advertisement

हावड़ा के शिवपुर में हुई थी हिंसा

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गुरुवार को रामनवमी पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने शोभा यात्रा निकाली थी. इसी दौरान हिंसा भड़क उठी थी. भीड़ ने कई वाहनों को आग लगा दी थी. इसे लेकर ममता बनर्जी ने शोभा यात्रा निकाल रहे लोगों को ही जिम्मेदार ठहराया था. हिंसा के इस मामले में पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है.

 

Advertisement
Advertisement