तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. चेन्नई पुलिस को एक लापता बुजुर्ग महिला के मामले की जांच कर रही थी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि एक दंपत्ति ने उसकी हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और अड्यार नदी में फेंक दिया. पुलिस पूछताछ में दंपति ने कबूल किया कि उन्होंने ही महिला की हत्या की थी.
जानकारी के मुताबिक, 78 वर्षीय विजया मायलापुर के एमजीआर नगर में रहती थी. वह दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन चला रही थी. 17 जुलाई को विजया काम से वापस नहीं लौटी. उसकी बेटी लोगनयागी चिंतित हो गई और उसे खोजने के बाद 19 जुलाई को एमजीआर नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. एमजीआर नगर पुलिस ने मामले में जांच शुरू की.
ये भी पढ़ें- प्रेमी की हत्या कर शव के किए 4 टुकड़े, फिर सहेली के घर दफनाया... अब पति-पत्नी अरेस्ट
पड़ोसी दंपति पर हुआ हत्या का शक
इसके बाद पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके बाद पुलिस को विजया के पड़ोसी पार्थिबन पर हत्या शक हुआ. उसे 23 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आया. फिर पुलिस ने पार्थिबन के सेल फोन को ट्रैक किया और पाया कि वह अपनी पत्नी के साथ विरुधुनगर जिले में छिपा है. फिर पुलिस ने छापेमारी कर
दंपति को पकड़ लिया.
गला दबाकर की हत्या फिर शव के किए टुकड़े-टुकड़े
पुलिस के पूछताछ करने पर पार्थिबन और उसकी पत्नी संगीता ने कबूल किया कि उन्होंने विजया की हत्या कर दी थी, जब उसने उन्हें अपने घर से चोरी करते हुए पकड़ा था. चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने विजया का गला घोंट दिया और उसे मारने के बाद उसके शव को टुकड़े-टुकड़े कर दिए. शरीर के अंगों को एक बोरे में डाल दिया. फिर बाइक पर ले जाकर अड्यार नदी में फेंक दिया. पुलिस को संदेह है कि विजया की हत्या उसके आभूषणों के लिए की गई होगी. वे आगे की जांच के लिए दंपति को चेन्नई लाए जाने का इंतजार कर रहे हैं.