scorecardresearch
 

'अंजू के पाकिस्तान से लौटने पर FIR कराऊंगा, बेटी तो उसे अब मां नहीं मानेगी', पति ने कुछ यूं निकाली भड़ास

Anju News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए गई अंजू के पति अरविंद कुमार ने कहा है कि उसकी पत्नी दूसरी शादी नहीं कर सकती, क्योंकि कानूनन अब भी वह उसकी विवाहिता है. अगर वह पाकिस्तान से लौटती है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा.

Advertisement
X
अंजू के खिलाफ पति ने केस दर्ज कराने की बात कही. (इनसेट में अंजू-नसरुल्ला)
अंजू के खिलाफ पति ने केस दर्ज कराने की बात कही. (इनसेट में अंजू-नसरुल्ला)

भारत से पाकिस्तान गई अंजू की कहानी बहुत ही उलझी हुई नजर आ रही है. पड़ोसी मुल्क के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अपने फेसबुक फ्रेंड से पहुंची महिला ने दावा किया था कि उसका अपने पति से तलाक का केस चल रहा है. लेकिन पति अरविंद का दावा है कि उसे आजतक तलाक मामले में कोई अदालत से नोटिस नहीं मिला.  

Advertisement

राजस्थान के अलवर में अंजू के पति अरविंद ने मीडिया से बातचीत में कहा ‘'अंजू ने कहा है कि उसने 3 साल पहले दिल्ली में तलाक के कागजात जमा कर दिए थे, लेकिन मुझे अभी तक अदालत से कोई समन या नोटिस नहीं मिला है. कागजों पर वह अभी भी मेरी पत्नी है. मतलब कानूनन अब भी वह उसकी विवाहिता है. वह किसी और से शादी नहीं कर सकती. सरकार को मामले की जांच करनी चाहिए.’'

अरविंद ने आगे कहा कि सरकार को उसके पासपोर्ट और वीजा दस्तावेजों की भी जांच करनी चाहिए ताकि पता चल सके कि उसने पाकिस्तान यात्रा के लिए कौन-कौन से फर्जी दस्तावेज दिये थे. अरविंद ने बताया कि अंजू ने वीज़ा प्रक्रिया पूरी करने के बारे में सूचित नहीं किया था. 

अरविंद ने कहा कि सरकार को अंजू का वीजा और पासपोर्ट रद्द कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अंजू के भारत वापस लौटने के बाद वह इस मामले में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराएंगे. 

Advertisement

बेटी ने अंजू को मां मानने से इनकार किया

इसके अलावा, अरविंद ने कहा कि उनकी बेटी ने अंजू को अपनी मां मानने से इनकार कर दिया है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर बच्चे उसे स्वीकार करते हैं तो वह उसके साथ घर बसाने को तैयार हैं, अन्यथा नहीं.

'तनाव में रहती थी, मगर...'

जब उनसे पूछा गया कि अंजू के बारे में दावा किया जाता है कि वह मानसिक रूप से परेशान और सनकी है?  जवाब में अरविंद ने कहा, वह काम के कारण तनाव में रहती थी. लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतना बड़ा कदम उठाएगी. अरविंद ने पत्नी के व्यवहार के बारे में बताया कि अगर अंजू अगर कुछ करने की ठान लेती है तो वह उसे पूरा करके ही दम लेती है.

लव नहीं, अरेंज्ड मैरिज हुई थी

उत्तर प्रदेश के बलिया जिला निवासी और फिलहाल नौकरी के सिलसिले में राजस्थान स्थित अलवर जिले के भिवाड़ी में रह रहे अरविंद ने बताया कि अंजू से उनकी ‘अरेंज्ड मैरिज’ हुई थी. यही नहीं, दोनों बच्चों के साथ उसकी अच्छी बनती थी. अंजू (34) का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर (जालौन जिला) गांव स्थित ननिहाल में हुआ था. जबकि उसने पिता मध्य प्रदेश ग्वालियर जिले में रहते हैं. 

Advertisement

पता हो कि अंजू और पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला (29) 2019 में फेसबुक के जरिए दोस्त बने थे. बीत दिनों ही अंजू अपने पाकिस्तानी फ्रेंड नसरुल्ला से मिलने के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में वैध रूप से वीज़ा लेकर गई है.

ये भी पढ़ें:- 'नसरुल्लाह मेरी पसंद और कानूनी शौहर...' अंजू का हलफनामा, मेहर में 10 तोला सोना देने का करार

ये भी पढ़ें:- अंजू ने निकाह से पहले कराया प्री-वेडिंग शूट, शौहर नसरुल्लाह संग Pakistan की वादियों में आई नजर

ये भी पढ़ें:- अंजू के पिता IB & ATS की दस्तक से पहले गायब, सेंसेटिव एरिया में बना है घर; BSF में हैं चाचा

 

Advertisement
Advertisement