कर्नाटक के हुबली शहर में अतुल सुभाष सुसाइड केस जैसा ही एक और मामला सामने आया है. पत्नी की प्रताड़ना सहन न कर पाने के कारण एक पति ने तंग आकर आत्महत्या कर ली. अपने पिता को लिखे सुसाइड नोट में उसने लिखा, 'मुझे माफ कर दीजिए.'
घटना हुबली के चामुंडेश्वरी नगर की है. यहां पीटर नाम के एक शख्स ने आत्महत्या कर ली और पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ गया. इस नोट में उसने लिखा, 'डैडी, आई एम सॉरी.' पीटर ने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी पिंकी को जिम्मेदार ठहराया है.
'वो मुझे मार देना चाहती है'
उसने आरोप लगाया कि मेरी पत्नी पिंकी मुझे मारती है. वह मुझे मार देना चाहती है. पीटर ने कथित तौर पर घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह एक निजी कंपनी में काम करता था. पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे.
पीटर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है, 'मैं अपनी पत्नी के टॉर्चर के कारण आत्महत्या कर रहा हूं.' आरोप है कि उसने अपनी पत्नी पिंकी के उत्पीड़न से तंग आकर जान दे दी. यह घटना अशोक नगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई.
अतुल सुभाष सुसाइड केस
कुछ महीने पहले बेंगलुरु में ही अतुल सुभाष नाम के एक एआई इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली थी. अतुल ने खुद पर दहेज उत्पीड़न से लेकर हत्या समेत 9 मामले दर्ज करने से लेकर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, पत्नी के भाई अनुराग और पत्नी के चाचा सुशील पर लगाया था. अतुल सुभाष ने खुदकुशी से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था और 81 मिनट का वीडियो भी बनाया था.
अपने नोट और वीडियो में अतुल ने अपनी पूरी व्यथा कह डाली थी. उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा, 'मेरे ही टैक्स के पैसे से ये अदालत, ये पुलिस और पूरा सिस्टम मुझे और मेरे परिवार और मेरे जैसे और लोगों को भी परेशान करेगा. और मैं ही नहीं रहूंगा तो ना तो पैसा होगा और न ही मेरे माता-पिता, भाई को परेशान करने की कोई वजह होगी.'