बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां फुलवारी शरीफ के इशोपुर के रहने वाले पति-पत्नी ने एक व्यक्ति का चेक क्लोन किया था. लेकिन पीड़ित कोई और नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के जिलाधिकारी हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
शातिरों को गिरफ्तार करने के लिए छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की चरचा थाना पुलिस फुलवारी शरीफ पहुंची. छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले रेकी की. बताया जा रहा है कि शातिर पति-पत्नी के खिलाफ चरचा थाने में IPC की धारा 420, 467, 468 और 471 और 34 के तहत FIR दर्ज की गई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रविवार को ही दोनों को कोर्ट में पेश किया. इसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ लेकर रवाना हो गई.
चरचा थाने के पुलिस अधिकारी सौरभ द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्य हैं. ये लोग बिहार, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और मुंबई में वारदात को अंजाम देते हैं. इस केस में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें बिहार के फुलवारी शऱीफ से गिरफ्तार पति-पत्नी भी शामिल हैं. इनके अलावा अन्य आऱोपियों की तलाश की जा रही है.
छत्तीसगढ़ पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के सदस्य किसी काम के बहाने से सरकारी कार्यालय या बैंक में जाते हैं, वहां कोई चेक नजर आते ही उसकी तस्वीर खींच लेते हैं. फिर चेक की क्लोनिंग कर अकाउंट से रकम निकाल लेते हैं. ये गैंग अकाउंट हैक भी करता है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के डीएम कार्यालय के चेक की क्लोनिंग कर ली और खाते से एक करोड़ 29 लाख रुपए निकाल लिए.