scorecardresearch
 

सायरन बजाते हुए तेजी से जा रही थी एंबुलेंस, पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो उड़े होश

हैदराबाद में एंबुलेंस सायरन के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया था. इंस्पेक्शन के दौरान, एक एंबुलेंस सायरन बजाते हुए पंजागुट्टा की ओर तेजी से जा रही थी. इसे रोककर पुलिस ने खोला तो अंदर एक कुत्ता था जिसे नसबंदी के लिए ले जाया जा रहा था.

Advertisement
X
सायरन बजाते हुए तेजी से जा रही थी एंबुलेंस, पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो उड़े होश (ai image)
सायरन बजाते हुए तेजी से जा रही थी एंबुलेंस, पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो उड़े होश (ai image)

तेलंगाना में हैदराबाद में इन दिनों एंबुलेंस का काफी दुरुपयोग देखे जाने के बाद से प्रशासन सख्त हो गया है. इसको लेकर खास अभियान भी चलाए जा रहे हैं और ऐसे एंबुलेंस ड्राइवरों की धड़पकड़ हो रही है.  इसमें तेज साइरन बजाते हुए जा रही एंबुलेंस को रोककर उनकी चेकिंग की जा रही है.

Advertisement

एंबुलेंस सायरन के दुरुपयोग के खिलाफ अभियान

इसी कड़ी में हैदराबाद के कमिश्नर के आदेश के बाद, मंगलवार को पंजागुट्टा ट्रैफिक एसीपी हरिप्रसाद के नेतृत्व में एंबुलेंस सायरन के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया था.

सायरन बजाते हुए तेज स्पीड में जा रही थी एंबुलेंस

इंस्पेक्शन के दौरान, एक एंबुलेंस सायरन बजाते हुए पंजागुट्टा की ओर तेजी से जा रही थी. जांच के दौरान, ट्रैफिक पुलिस ने एंबुलेंस का दरवाजा खोला और जांच की कि अंदर कोई मरीज है या नहीं, लेकिन उन्हें आश्चर्य हुआ कि उसमें एक कुत्ता था.

ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, एंबुलेंस जब्त

एसीपी हरिप्रसाद ने कहा कि ड्राइवर लक्ष्मीनारायण ने बताया कि वह कुत्ते को नसबंदी ऑपरेशन के लिए मियापुर के 'आईवीवाई' अस्पताल ले जा रहा था. पुलिस ने सायरन का दुरुपयोग करने और लोगों को असुविधा पहुंचाने के लिए एंबुलेंस को जब्त कर लिया. एसीपी ने कहा कि एंबुलेंस के मालिक और ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement