प्रेम संबंधों के बीच खूनी वारदातों का सिलसिला सा चल निकला है. इसी बीच हैदराबाद से भी ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने मंदिर के एक पुजारी को गिरफ्तार किया है. 36 वर्षीय पुजारी पर आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या कर दी और शव को मेनहोल में फेंक दिया. जानकारी के मुताबिक, पुजारी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि महिला उस पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी और न मानने पर पुजारी का पर्दाफाश करने की धमकी दे रही थी. असल में पुजारी शादीशुदा था और इसके बावजूद उसके महिला से प्रेम संबंध थे.
जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद में मंदिर के एक 36 वर्षीय पुजारी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. पुजारी पर कथित तौर पर अपनी प्रेमिका की हत्या करने का आरोप था. इस मामले में पुलिस ने पुजारी से पूछताछ की थी. सामने आया कि महिला, पुजारी पर शादी करने का दबाव बना रही थी. इसी के चलते 3 जून की रात को उसने महिला की हत्या कर दी और उसके शव को कार में रखकर ले गया और फिर मेनहॉल में ठिकाने लगा दिया.
शादीशुदा है पुजारी
मृतका महिला का नाम कुरुगंती अप्सरा था. पूछताछ में सामने आया कि अप्सरा ने मार्च में ही आरोपी अय्यागरी वेंकट सूर्य साई कृष्ण के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. हालांकि अप्सरा भी यह जानती थी कि पुजारी शादीशुदा है. पुजारी ने जब इससे इनकार किया तो महिला ने उसे यह कहकर ब्लैकमेल किया कि अगर वह उससे शादी नहीं करता है तो वह उसका पर्दाफाश कर देगी. पुलिस ने मामले को लेकर जारी की गई विज्ञप्ति में कहा है कि, बार-बार ब्लैकमेल करने से परेशान होकर पुजारी साईं कृष्ण ने अप्सरा को मारने का फैसला किया.
मृतका की मां के साथ कराई लापता होने की शिकायत
3 जून की रात को उसने महिला को उसके घर से उठा लिया, उसकी पत्थर मारकर हत्या कर दी और उसके शव को कार में भरकर ले गया. बाद में उसे मैनहोल में फेंक दिया. इसके बाद वह मृतका की मां को थाने ले गया और अप्सरा के लापता होने की झूठी शिकायत भी दर्ज कराई. इधर, 6 जून को पुजारी ने लाल मिट्टी के दो टिप्पर लाकर मैनहोल को ढक दिया साथ ही महिला का हैंडबैग और सामान भी जला दिया. उसने अपनी कार धोकर अपने अपार्टमेंट में खड़ी कर दी.
पुजारी ने कबूल की हत्या की बात
पुलिस के मुताबिक अगले दिन पुजारी घटनास्थल पर पहुंचा और यह देखने की कोशिश की कि मैनहोल से बदबू आ रही है या नहीं. मौके पर दुर्गंध को महसूस कर कुछ मजदूरों को मैनहोल को कंक्रीट से ढकने और सील करने के लिए भी कहा था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पाया कि आरोपियों के बयान में विरोधाभास है. पूछताछ के दौरान उसने महिला की हत्या करने की बात कबूल ली है. पुलिस ने बताया कि मंदिर और उसके आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने के बाद पुलिस ने पुजारी को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान पुजारी ने कबूल किया कि उसने ही महिला की हत्या की है.