तेलंगाना में हैदराबाद के रविर्यल से लूट का डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां कार में सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने एटीएम काटकर 30 लाख रुपये की लूट मचाई. घटना के सीसीटीवी फुटेज में सब साफ कि कैसे नकाब से अपना चेहरा ढंके तीन बदमाश एटीएम में घुसते हैं.
इसके बाद वे गैस कटर से एटीएम मशीन को काटने की कोशिश करते हैं. वीडियो में मशीन को काटते हुए चिंगारी निकलती दिखती है. तीनों युवक काफी मशक्कत के बाद आखिरकार एटीएम को काट लेते हैं और उसमें रखे 30 लाख रुपये उड़ा कर भाग निकलते हैं.
चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को अहम सबूत मिले हैं। जवाब में, अधिकारियों ने संदिग्धों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया है. फिलहाल जांच चल रही है.
बता दें कि बीते फरवरी को दिल्ली के वजीराबाद इलाके से ऐसा ही मामला सामने आया था.यहां एटीएम चोरी कर 29 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने एक इंजीनियर और बी.एससी. ग्रेजुएट को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, आरोपी 28 साल के नदीम और 27 साल के समीर ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर 6 फरवरी को इस वारदात को अंजाम दिया था. दरअसल 6 फरवरी की सुबह, एक निजी बैंक के कंट्रोल रूम को वजीराबाद स्थित एटीएम में छेड़छाड़ का अलर्ट मिला, जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पाया कि पूरा एटीएम ही गायब था. जांच में सामने आया कि गैंग ने पूरी योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया था.