अमेरिका के मैसाचुसेट्स राज्य के प्लायमाउथ शहर में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 28 वर्षीय मोहम्मद वाजिद की मौत हो गई. वाजिद हैदराबाद के रहने वाले थे और उच्च शिक्षा के लिए शिकागो में अध्ययन कर रहे थे. यह हादसा मंगलवार की शाम (स्थानीय अमेरिकी समयानुसार) हुआ, जबकि भारत में यह बुधवार सुबह का समय था.
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद वाजिद अपनी कार चला रहे थे जब उन्होंने एक इंटरसेक्शन (चौराहे) पर रुकने में असफल रहे. इसी दौरान उनकी कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- असम के होजई में ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, अमेरिकी महिला पर्यटक की मौत
मौसम बना हादसे की वजह
स्थानीय पुलिस और चश्मदीदों के अनुसार, दुर्घटना के समय क्षेत्र में भारी कोहरा और कम दृश्यता थी, जिससे सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हो रही थी. मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियां इस हादसे के प्रमुख कारणों में से एक मानी जा रही हैं.
राजनीति से भी जुड़े थे वाजिद
वाजिद राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल थे और खैरताबाद डिवीजन में युवा कांग्रेस के एक प्रमुख सदस्य थे. इसके अलावा, अमेरिका में भी वे एनआरआई माइनॉरिटी कांग्रेस कमेटी के सदस्य के रूप में कार्यरत थे.
परिवार करेगा अमेरिका की यात्रा
वाजिद की अचानक हुई मौत से उनका परिवार गहरे सदमे में है. उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए परिवार के सदस्य गुरुवार को अमेरिका के लिए रवाना होंगे. उनके दोस्तों और परिचितों ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है. मोहम्मद वाजिद की असमय मृत्यु से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि उनके दोस्तों और राजनीतिक सहयोगियों में भी शोक की लहर दौड़ गई है.