scorecardresearch
 

ब्रिटेन में हैदराबाद के युवक को 16 साल की जेल... ब्रेकअप करने पर Ex Girlfriend पर चाकू से किया था अटैक

हैदराबाद (Hyderabad) के रहने वाले 25 साल के श्रीराम अंबरला ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड (ex-girlfriend) पर लंदन के एक रेस्टोरेंट में हमला कर दिया था. इस मामले में सुनवाई करते हुए लंदन के ओल्ड बेली में कोर्ट ने अंबरला को 16 साल की सजा सुनाई है. कोर्ट ने श्रीराम अंबरला को एक्स गर्लफ्रेंड की हत्या के प्रयास का दोषी माना है.

Advertisement
X
एक्स गर्लफ्रेंड पर अटैक करने पर 16 साल की जेल. (Representational image)
एक्स गर्लफ्रेंड पर अटैक करने पर 16 साल की जेल. (Representational image)

हैदराबाद (Hyderabad) के रहने वाले युवक को लंदन में एक्स गर्लफ्रेंड (ex-girlfriend) को चाकू मारने के मामले में 16 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. आरोप है कि 23 साल के श्रीराम अंबरला ने लंदन में स्थित एक रेस्टोरेंट में लड़की पर इसलिए हमला कर दिया था, क्योंकि उसने ब्रेकअप कर लिया था. दोनों साल 2017 से हैदराबाद में कॉलेज के दौरान से रिश्ते में थे.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना 5 मार्च 2022 को हैदराबाद वाला रेस्तरां में हुई थी. हैदराबाद का रहने वाला 25 वर्षीय श्रीराम अंबरला इस रेस्टोरेंट में जाता था. यहां 23 साल की केरल की रहने वाली लड़की रेस्टोरेंट में पार्ट टाइम जॉब करती थी, जो अंबरला की एक्स गर्लफ्रेंड थी.

अंबरला और ये लड़की दोनों रिश्ते में रह चुके थे. दोनों की रिलेशनशिप साल 2017 में हैदराबाद में कॉलेज के दौरान शुरू हुई थी, जो वक्त के साथ खराब हो गई थी. इसके बाद दोनों फरवरी 2022 में ईस्ट लंदन विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री के लिए यूके गए थे. धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता बिगड़ गया.

यह भी पढ़ें: बर्गर बना हत्या की वजह! गर्लफ्रेंड के लिए किया था ऑर्डर, "बर्गर बना हत्या की वजह! गर्लफ्रेंड के लिए किया था ऑर्डर, दोस्त ने खाया तो ले ली जान

Advertisement

एक दिन अंबरला रेस्टोरेंट पर पहुंचा, जहां काम कर रही उसकी एक्स गर्लफ्रेंड ने उसके साथ नॉर्मल कस्टमर की तरह व्यवहार किया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रॉसीक्यूटर बेन होल्ट ने अंबरला के द्वारा इंटरनेट पर की गई सर्च के बारे में खुलासा किया. अंबरला ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर हमले से पहले गूगल पर सर्च किया था कि 'चाकू से किसी व्यक्ति को तुरंत कैसे मारा जाए' और 'यदि कोई विदेशी ब्रिटेन में किसी का कत्ल कर दे तो क्या होगा.'

इसके बाद उसने अपनी पूर्व प्रेमिका पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले करने शुरू कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना से रेस्तरां में दहशत फैल गई थी. इसके बाद आनन-फानन में लंदन एम्बुलेंस सेवा (LAS) से घायल लड़की को इमरजेंसी मेडिकल हेल्प और बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद लड़की की जान बच गई.

अंबरला ने पुलिस के सामने कबूल किया था जुर्म

अंबरला ने पुलिस के सामने कबूल किया कि लड़की ने उससे ब्रेकअप कर लिया था. यह बात उसे बर्दाश्त नहीं हो रही थी. लड़की को ये धमकी भी दी थी कि अगर उसने शादी से इनकार किया और उसकी शर्तों को नहीं माना तो वह उसे मार डालेगा.

Advertisement

इन्हीं बातों को लेकर दोनों के बीच रेस्टोरेंट में विवाद हो रहा था, तभी अंबरला ने चाकू लहराया और लड़की पर हमले करना शुरू कर दिया. चाकू के हमले से घायल लड़की जमीन पर गिर पड़ी. एक्स गर्लफ्रेंड पर हमले के केस में अंबरला को लंदन के ओल्ड बेली में सजा सुनाई गई. अंबरला को उसके जघन्य कृत्य के लिए 16 साल की जेल की सजा हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement