ओडिशा से पश्चिम बंगाल जा रहे तेज़ाब से भरे एक ट्रक में गुरुवार को लीकेज होने के कारण हड़कंप मच गया. ये ट्रक ओडिशा के ब्रह्मपुर से कोलकाता जा रहा था, लेकिन चंपागढ़ के पास ही लीकेज शुरू हो गई. जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और हालात को काबू करने की कोशिश की.
गुरुवार देर शाम को जब चंपागढ़ के पास ये घटना हुई तो आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि, कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड की टीम आई, तब पानी डालकर हालात को काबू में लाने की कोशिश की गई और लीकेज को रोका गया.
A truck loaded with acid on its way from Brahmapur (Odisha) to Kolkata (West Bengal) starts to leak near Champagarh. A team of firefighters on the spot to contain the leak. pic.twitter.com/2vklTXbZxH
— ANI (@ANI) June 17, 2021
मौके पर पहुंचे अधिकारी के मुताबिक, टैंकर में वॉल्व की दिक्कत थी जिसके कारण लीकेज शुरू हुई थी. गनीमत की बात ये रही कि इस घटना में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक, ये ट्रक हाइड्रोक्लोरिक एसिड लेकर गंजम से कोलकाता जा रहा था.
आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान गैस या ऑक्सीजन लीकेज से जुड़ी कई घटनाएं देश के अलग-अलग इलाकों में घटी हैं. जिन्होंने काफी नुकसान पहुंचाया है. अगर ओडिशा की बात करें, तो यहां कई प्लांट होने के कारण ओडिशा से ही देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन समेत अन्य चीज़ों की सप्लाई की जा रही है.