
Rajasthan Assembly Election 2023: अलवर की तिजारा विधानसभा सीट राजस्थान की हॉट सीटों में एक है. भाजपा ने बाबा बालक नाथ को यहां से प्रत्याशी बनाया है, तो कांग्रेस ने इमरान खान को टिकट दिया है. पहली बार aajtak से बातचीत करते हुए इमरान खान ने कहा- मैं भारत का मोहम्मद शमी हूं. बालक नाथ का दिमाग खराब हो गया है. वो ऊटपटांग बात कर रहे हैं. पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान हिंदुस्तान में रहते हैं. मैंने इंडिया को सेमीफाइनल में जीत दिलवाई. इंडिया की जीत पर जश्न दिलवाया. सभी समाज के लोग मेरे दोस्त हैं.
मुस्लिमों पर गो-तस्करी के आरापों पर इमरान ने कहा कि सभी समाज के लोग को तस्करी में शामिल होते हैं. इसके प्रमाण हैं. वायरल हो रहे अपने एक बयान पर इमरान ने बोले कि भाजपा ने मेरे बयान से छेड़छाड़ की. मेरा लंबा वीडियो था. बालक नाथ बिना एनालिसिस किए चुनाव लड़ने आ गए हैं.
तिजारा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान खान ने बताया कि पानी, बिजली और सड़क जैसे जरूरी मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जा रहे हैं. तिजारा में कई बड़ी समस्याएं हैं. भिवाड़ी का पानी हरियाणा नहीं जा पाता है. यहां पॉल्यूशन ज्यादा रहता है. युवाओं को रोजगार की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि लोग लगातार उनसे कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की बात कर रहे थे. तिजारा सीट से संदीप यादव चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन पार्टी ने मुझे टिकट दिया. इसलिए बसपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली.
इमरान खान ने जवाब देते हुए कहा, बालक नाथ उटपटांग बातें करते हैं. चुनाव को गलत रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. बीजेपी प्रत्याशी कहते हैं कि तिजारा विधानसभा में चुनाव नहीं, भारत पाकिस्तान का मैच है. मैं उनसे बोलना चाहता हूं कि पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान भारत में रहते हैं. हमें अपने देश से प्यार है.
इमरान ने कहा, मैं भारत का मोहम्मद शमी हूं और मोहम्मद अजहरुद्दीन हूं. भारत की जीत पर मैंने जश्न मनाया और मैंने पटाखे चलाएं. 36 बिरादरी मेरे साथ हैं. हजारों लोगों का समर्थन मिल रहा है. योजना बनाकर आरोप लगाए जा रहे हैं. बाबा ने कभी मेहनत नहीं की. रोजगार नहीं किया. उन्होंने नहीं देखा कि मेहनत मजदूरी क्या होती है. उनके पिता ने मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट नहीं भरा. उन्होंने जीवन में पैसे की अहमियत नहीं देखी. उनके पास पैसे की भरमार है. वो आज भी बेहतर पद पर हैं और आगे भी बड़े पदों पर बैठने की तैयारी कर रहे हैं.
वायरल हो रहे अपने बयान पर बोलते हुए इमरान खान ने कहा कि मेरा एक पुराना धरने का वीडियो वायरल हो रहा है. वो वीडियो बड़ा था. लेकिन मेरा केवल 25 सेकंड का वीडियो चलाया गया. मैं सभी समाजों का सम्मान करता हूं और इज्जत करता हूं. सभी समाजों के मेरे दोस्त हैं. जो मुझ पर जान छिड़कते हैं और मैं उनके लिए हमेशा तैयार रहता हूं.
कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि गो तस्करी में सभी समाज लिप्त रहते हैं. मेरे पास इससे जुड़े पुलिस के प्रेस नोट हैं और इस तरह के प्रमाण भी हैं. लेकिन मुसलमान के युवाओं के साथ मारपीट होती है. उनको जलाया जाता है. जिससे समाज का माहौल खराब हो.
उन्होंने कहा कि गो तस्करी के सख्त खिलाफ हूं और गो तस्करों का इलाज करना चाहता हूं. मुसलमान को जलाने, काटने से उनके साथ मारपीट करने से भाजपा को बढ़त मिलती है. क्योंकि उससे हिंदू एक होता है और भाजपा को यही चाहिए. क्योंकि वो विकास और काम की बात नहीं करती है. वो केवल हिंदू मुसलमान की बात करके लोगों को आपस में लड़वाने का काम करती है.
भाजपा की धरातल पर कोई कनेक्टिविटी नहीं है. कांग्रेस के इमरान नेआरोप लगाया कि बीजेपी उम्मीदवार बालक नाथ अलवर के सांसद रहे. अपने विकास कार्य और काम के नाम पर वो वोट क्यों नहीं मांग रहे हैं? उन्होंने अभी तक कोई काम नहीं किया. रात के समय साधु संतों को मतदाताओं के घर भेजा जा रहा है. लोगों को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने लोकतंत्र के पर्व को मजाक बना दिया है. वो माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं. उनको अगर राजनीति करनी है तो वो विकास की राजनीति करें.
इमरान खान ने दावा किया कि मेरे पास 36 बिरादरियों का समर्थन है. सभी लोगों का प्यार मिल रहा है. मैं 5 साल तक क्षेत्र में बना रहा. मैंने कोरोना में बेहतर काम किया. प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को मदद उपलब्ध कराई. चाहे फिर वो एंबुलेंस की बात हो, बेड की बात हो या ऑक्सीजन वेंटीलेटर की हो. कोरोना में बालक नाथ कहां थे? जनता उनको ढूंढ रही थी. मैं कोरोना काल में एक बार भी घर नहीं गया. सीधे लोगों के संपर्क में रहा. बड़े क्लब का मैं सदस्य हूं. लोगों के साथ हमेशा जुड़ा रहता हूं. बाबा ने कुछ काम नहीं किया. वो 5 साल क्षेत्र में काम करते और उसके बाद वोट मांगते. तो जनता उनको वोट देती. बाबा के सांसद रहते हुए भिवाड़ी में पानी की बड़ी समस्या है. जबकि केंद्र और हरियाणा में भाजपा की सरकार है. भिवाड़ी का सीवर का पानी क्षेत्र में जमा रहता है. लोग परेशान रहते हैं.
कांग्रेस उम्मीदवार ने ने कहा कि बालक नाथ ने गलत पंगा ले लिया है. उनको अब भुगतना होगा. साथ ही कहा कि बालक नाथ के लिए हम इंसान नहीं हैं. केवल बहकाने की चीज हैं. आज चुनाव हैं, इसलिए बालक नाथ वोट मांगने के लिए गांव-गांव में जा रहे हैं. लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनता और लोग इनसे बात नहीं कर पाएंगे और ना ही मिल पाएंगे.