scorecardresearch
 

ED का समन मिलने के बाद ममता के भतीजे ने दी अमित शाह को चुनौती- TMC को रोक कर दिखाएं

कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का समन मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
TMC सांसद अभिषेक बनर्जी
TMC सांसद अभिषेक बनर्जी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईडी ने अभिषेक बनर्जी को भेजा समन
  • बनर्जी की शाह को चुनौती- TMC को रोक कर दिखाएं
  • केंद्र सरकार पर बरसीं ममता बनर्जी

कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का समन मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. अभिषेक ने कहा है कि टीएमसी को त्रिपुरा में भी जीत मिलेगी. अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि टीएमसी को रोक कर दिखाएं.

Advertisement

ईडी ने अभिषेक बनर्जी को जांच में शामिल होने के लिए 6 सितंबर को बुलाया है, जबकि उनकी पत्नी रुजिरा को तीन सितंबर को बुलाया गया है. जांच एजेंसी कोयला तस्करी मामले में दोनों से पूछताछ करेगी. दोनों के अलावा, सीआईडी के एडीजी ज्ञानवंत सिंह और अभिषेक के वकील संजय बासु को भी जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा गया है.

जांच एजेंसी का समन मिलने के बाद अभिषेक बनर्जी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2021 के चुनाव में स्टूडेंट्स और युवाओं ने बिना किसी डर के तृणमूल कांग्रेस का समर्थन किया. हमने त्रिपुरा में काम करना शुरू कर दिया है और बीजेपी की जड़ें त्रिपुरा में हिलने लगी हैं. उन्होंने कहा, ''ममता बनर्जी तक बीजेपी नहीं पहुंच पाएगी, स्टूडेंट्स और युवा ही उन्हें रोक देंगे. अगर कोई सोचता है कि सीबीआई और ईडी से हमें डरा-धमका लेंगे तो हमारी लड़ाई और बढ़ेगी ही.'' 

Advertisement

ममता बनर्जी के भतीजे ने आगे कहा कि जिस भी राज्य में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, टीएमसी उन राज्यों में जाएगी और लोगों के लिए लड़ाई लड़ेगी. अगर बीजेपी को लगता है कि हम रुक जाएंगे तो मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हम किसी भी चीज से नहीं डरने वाले. अमित शाह को चुनौती देते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, ''जिस भी राज्य में टीएमसी प्रवेश करेगी, मैं अमित शाह को चुनौती देता हूं कि उसे रोक कर दिखाएं. हम उस राज्य को जीतेंगे. हम त्रिपुरा में जीत दर्ज करेंगे.''  

उन्होंने आगे कहा कि जो पार्टी बाहरी लोगों को लेकर आई और बंगाल में टीएमसी के खिलाफ डेरा डाली रही, उन्हें आप यास और अमफान तूफान या फिर कोरोना महामारी के दौरान नहीं पा सकते. जब तक बीजेपी को इस देश से बाहर नहीं फेंक देते हैं, तब तक हम लड़ते रहेंगे. यह लड़ाई दिल्ली जाकर रुकेगी.''

'केंद्र जब नहीं लड़ पाता तो एजेंसी का इस्तेमाल करता है'

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब दिल्ली उनसे नहीं लड़ पाती है, तब वह एजेंसी का इस्तेमाल करती है. ममता ने दावा किया कि उन्होंने दस लाख स्टूडेंट्स को क्रेडिट कार्ड देने का वादा किया था, जिसे उन्होंने चुनाव के बाद पूरा किया. पिछले दो टर्म्स में एजुकेशन का बजट दस गुना बढ़ाया. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र पूरे देश को बेचने की कोशिश कर रहा है.

रेल से लेकर पोस्ट ऑफिस और एयरपोर्ट तक, सरकार सबकुछ बेच देगी. वह अपने देश की जमीन को भी बेच देंगे. जब मैं एयर इंडिया को विदेशी जमीन पर देखती हूं तो काफी गर्व महसूस होता है. सरकार उसे भी बेच रही है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने आगे कहा कि आपके नेता बंगाल में महिलाओं का अपमान करते हैं, मैंने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया. प्रतिशोधी नहीं बनें. अभिषेक बनर्जी से राजनैतिक रूप से लड़ें. आप मुझे ईडी भेजेंगे तो मैं उसी ईडी को सौ सबूत भेज दूंगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement