कर्नाटक के कट्टरपंथी हिंदू संगठन श्री राम सेना के संस्थापक प्रमोद मुतालिक ने हिंदुओं से मुस्लिमों की दुकानों से सोना नहीं खरीदने की अपील की है. मुतालिक ने ये अपील खासकर केरल के रहने वाले लोगों से की है. उन्होंने कहा कि हम कभी कोई सांप्रदायिक विवाद शुरू नहीं करते हैं. हालांकि, हम हलाल मीट के मसले पर मुखर बने रहेंगे. आने वाले दिनों में हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हलाल में काटे जाने वाले मांस की खरीद हिंदू पूरी तरह से बंद कर दें. हम हिंदुओं से यह भी अपील करते हैं कि मुस्लिमों की दुकानों से सोना नहीं खरीदें. मालाबार, जॉय अलुकास (केरल से ताल्लुक रखने वाले) जैसे बड़े दुकान मालिक केरल में आतंकवादी संगठन से करीबी तौर पर जुड़े हुए हैं.
केरल में 800 से ज्यादा हिंदू कार्यकर्ता मारे गए
प्रमोद मुतालिक ने कहा कि केरल में 800 से ज्यादा हिंदू कार्यकर्ता मारे गए. ये लोग किसी संपत्ति या क्रिमिनल इश्यू की वजह से नहीं, बल्कि सिर्फ इसलिए मारे गए क्योंकि ये हिंदू वर्कर थे और खुद को हिंदू गतिविधियों में शामिल करते थे. इसके साथ ही हिंदू संगठनों से ताल्लुक रखते थे. इन हत्याओं और आतंकी हमलों के लिए ये सर्राफा कारोबारी जिम्मेदार हैं.
हिंदू दूल्हन दिखाना पसंद नहीं करते केरल के ज्वेलर्स
उन्होंने कहा कि इन सर्राफा व्यापारियों की विज्ञापन रणनीतियां भी एक बड़ा उदाहरण हैं. कोई भी ज्वेलर्स अपने विज्ञापनों में हिंदू दुल्हन को दिखाना पसंद नहीं करता है. ये बिना बिंदी वाली महिलाओं को दिखाना चाहते हैं. ये नहीं चाहते कि महिलाएं हमारे पारंपरिक परिधान में दिखें. ये लोग हिंदुओं का अपमान करते रहते हैं.
श्री राम सेना अभियान चलाएगी
इन व्यापारियों को हमारे पैसे (हिंदुओं के प्रोडेक्ट खरीदने पर) की जरूरत है और बाद में इन्ही पैसों को हिंदुओं के खिलाफ इस्तेमाल करते हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि हिंदू मुस्लिम दुकान से सोना ना खरीदें. अक्षय तृतीया का त्योहार आने वाला है. ऐसे में हिंदू समाज को हिंदू ज्वेलर्स से ही सोना खरीदना चाहिए. श्री राम सेना इस अभियान का पूरा समर्थन करेगी.
क