एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह ने गुरुवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश वाली जगह का दौरा किया. कुन्नूर में बुधवार को वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था. इसमें देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य अफसरों की जान चली गई थी. एयरफोर्स ने इस हादसे की जांच के लिए एयरमार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में ट्राई सर्विस कमेटी बनाई है.
उधर, तमिलनाडु पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है. इसे लेकर तमिलनाडु डीजीपी शैलेंद्र बाबू ने रिव्यू मीटिंग की. इसके अलावा कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश वाली जगह पर पुलिस ने ड्रोन मैपिंग की. एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह ने अफसरों के साथ क्रैश साइट पर पहुंचकर जांच शुरू की.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बताया था कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में ट्राई सर्विस जांच शुरू कर दी गई है. उधर, नीलगिरी पुलिस ने भी मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. और एडीएसपी मुत्थुमणिकम को जांच अधिकारी बनाया गया है.
पुलिस CRPC की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है. CrPC की धारा 174 एक्सीडेंट या फिर सुसाइड के केस में दर्ज की जाती है. पुलिस ने जांच के लिए ड्रोन कैमरा का भी इस्तेमाल किया और आसपास के इलाकों की फिल्मिंग की गई.
डीजीपी सी शैलेंद्र बाबू ने जांच को लेकर पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. इस उच्च स्तरीय बैठक में फॉरेंसिक अधिकारी भी शामिल हुए. अभी तक इस मामले में 26 चश्मदीदों से पूछताछ की जा चुकी है.