scorecardresearch
 

77वें स्वतंत्रता दिवस के साथ पूरे हो रहे करगिल विजय के 25 साल, IAF ने रिलीज की डॉक्यूमेंट्री

इस स्वतंत्रता दिवस पर एक अविस्मरणीय डॉक्यूमेंट्री के साथ भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की उस असाधारण भूमिका को पीढ़ियां युगों तक याद करेंगी जिसने भारत के सबसे महत्वपूर्ण और अघोषित युद्ध में से एक को परिभाषित किया. 'करगिल 1999: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द इंडियन एयरफोर्स', मीडिया इंडिका और जगरनॉट प्रोडक्शंस के सहयोग से निर्मित, डॉक्यूबे पर प्रीमियर हो रही है.

Advertisement
X
करगिल विजय के 25 साल पूरे होने पर देश को अनूठी डॉक्यूमेंट्री समर्पित करेगी IAF
करगिल विजय के 25 साल पूरे होने पर देश को अनूठी डॉक्यूमेंट्री समर्पित करेगी IAF

आजादी की 77वीं वर्षगांठ और करगिल विजय की रजत जयंती पर भारतीय वायुसेना अनूठी डॉक्यूमेंट्री राष्ट्र को समर्पित कर रही है. डॉक्यूबे ने 'करगिल 1999: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द इंडियन एयरफोर्स' की प्रस्तुति की घोषणा की है. करगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ पर भारतीय वायु सेना के ऑपरेशन श्वेत सागर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री डॉक्यूबे पर देखी जा सकेगी.

Advertisement

इस स्वतंत्रता दिवस पर एक अविस्मरणीय डॉक्यूमेंट्री के साथ भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की उस असाधारण भूमिका को पीढ़ियां युगों तक याद करेंगी जिसने भारत के सबसे महत्वपूर्ण और अघोषित युद्ध में से एक को परिभाषित किया. 'करगिल 1999: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द इंडियन एयरफोर्स', मीडिया इंडिका और जगरनॉट प्रोडक्शंस के सहयोग से निर्मित, डॉक्यूबे पर प्रीमियर हो रही है.

युद्ध की अद्भुत कहानियां जानने का मौका

वीरता की अनकही कहानियों वाली इस डॉक्यूमेंट्री में आईएएफ के दिग्गज और अधिकारी अपने अनुभव साझा करते हुए आपको साहस और समर्पण की अद्भुत कहानियों से रूबरू कराएंगे. फिल्म आपको ऑपरेशन सफेद सागर के पीछे के रणनीतिक कौशल, नवाचार और साहसिक मिशनों की झलक दिखाती है.

विशिष्ट और दुर्लभ फुटेज, जानकारी और सामग्री वाली इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए आपको दुर्लभ फुटेज और व्यक्तिगत डायरियों का अनूठा अनुभव मिलेगा. ये सब दर्शक को करगिल युद्ध पर एक अलग दृष्टिकोण प्रदान करेगा. आईएएफ के अत्याधुनिक विमान जैसे मिराज और मिग को एक्शन में देखने और समझने का ये मौका है.

Advertisement

डॉक्यूमेंट्री में दिखेंगे दिग्गजों के अनुभव

भावनात्मक और प्रेरणादायक इस डॉक्यूमेंट्री में एयर चीफ मार्शल टिपनिस, एयर चीफ मार्शल धनोआ, एयर मार्शल पदमजीत सिंह आहलूवालिया, एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी और ग्रुप कैप्टन नचिकेता जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों की प्रत्यक्ष बातें शामिल हैं. उनकी शक्तिशाली कहानियां और शानदार दृश्य एक भावनात्मक और प्रेरणादायक वीरता की कहानी बनाते हैं.

भारतीय वायु सेना ने किया सहयोग

नई दिल्ली के सुब्रतो पार्क के एयरफोर्स ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में डॉक्यूबे के सीओओ गिरीश द्विभाष्यम ने कहा कि हम 'करगिल 1999: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ द इंडियन एयरफोर्स' को अपने दर्शकों के लिए लाने के लिए भारतीय वायु सेना के साथ सहयोग करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं. यह फिल्म न केवल रक्षा और विमानन उत्साही लोगों को रोमांचित करेगी बल्कि दुनिया भर के दर्शकों को भी मंत्रमुग्ध कर देगी.'

Live TV

Advertisement
Advertisement