संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा, 2015 की टॉपर आईएएस टीना डाबी और उनके आईएएस पति अतहर खान को जयपुर फैमिली कोर्ट ने तलाक दे दिया है. दोनों ने पिछले साल 2020 में नवंबर में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी थी.
दोनों ने जयपुर की फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी. दोनों ने साल 2018 में एक हाई प्रोफाइल शादी की थी जिसमें कई वरिष्ठ राजनेता, नौकरशाह और भी फेमस लोग शामिल हुए थे.
कश्मीर के रहने वाले अतहर खान ने 2015 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया था, उसी साल टीना डाबी ने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था. ऐसा माना जाता है कि टीना और अतहर की जोड़ी ट्रेनिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आ गई थी. दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं और फिलहाल जयपुर में तैनात हैं.
पिछले साल डाली थी तलाक की अर्जी
दोनों ने 17 नवंबर को जयपुर की एक फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी डाली थी. टीना और अतहर की लव स्टोरी काफी सुर्खियों में रही थी.
बता दें कि आईएएस टॉपर टीना डाबी और अतहर की शादी के फैसले पर हिंदू महासभा ने ऐतराज जताया था और इसे लव जिहाद की साजिश करार दिया था. अतहर अनंतनाग के रहने वाले हैं और टीना डाबी दिल्ली की रहने वाली हैं.
टीना और अतहर दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. लेकिन अपने रिश्ते के उतार-चढ़ाव पर दोनों ने ही वहां कोई जिक्र नहीं किया. तलाक की अर्जी दायर करने के बाद जब टीना ने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट किया था तो उसमें भी तलाक की कोई बात नहीं थी. वहां टीना डाबी ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘ये काफी देरी से किया हुआ पोस्ट है, मैंने पिछले कुछ महीनों में काफी किताबें पढ़ी हैं. कुछ किताबों के बारे में मैंने अपनी कुछ राय इस पोस्ट में साझा की हैं. उम्मीद है जितना मजा मुझे आया, आपको भी उतना ही अच्छा लगेगा.’