scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली बम धमाके में ईरानी लोगों से पूछताछ कर रही स्पेशल सेल

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 जनवरी 2021, 11:25 PM IST

दिल्ली में इजरायली दूतवास के पास हुए धमाके में बरामद एक लिफाफा ने दहशतगर्दों के मंसूबों की ओर इशारा दिया है. इस लिफाफे के अंदर मौजूद पत्र में धमाके को 'ट्रेलर' बताया गया है. इस पत्र में कहा गया है कि इरानी सैन्य कमांडर सुलेमानी और ईरान के न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरजादेह की हत्या का बदला लिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद भी शामिल हो सकती है.

इजरायली दूतावास के सामने विस्फोट की जांच में जुटी NIA (फोटो-PTI) इजरायली दूतावास के सामने विस्फोट की जांच में जुटी NIA (फोटो-PTI)

हाइलाइट्स

  • बरामद लिफाफे में खतरनाक मंसूबों की ओर इशारा
  • 'ये धमाका सिर्फ ट्रेलर है, बदला लिया जाएगा'
  • बरामद लिफाफे का टच DNA टेस्ट कराएगी जांच एजेंसी
  • जांच में इजरायली एजेंसी मोसाद भी हो सकती है शामिल
6:20 PM (4 वर्ष पहले)

क्राइम ब्रांच भी जांच में जुटी

Posted by :- Varun Shailesh

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम भी बम ब्लास्ट केस की जांच कर रही है. क्राइम ब्रांच की एक टीम ब्लास्ट वाले रोड अब्दुल कलाम रोड पर कितने लोगों का पिकअप एंड ड्रॉप हुआ है, उसका पता लगा रही है, और वहीं इसके लिए टेक्सी सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी से डाटा मांगा जा रहा है जिनकी टैक्सी इस रोड पर आई हो. वहीं रोड और उसके आस-पास के रोड पर पिछले 3 दिन की फुटेज को निकाला जा रहा है.

4:48 PM (4 वर्ष पहले)

ईरानी नागरिकों से पूछताछ

Posted by :- Varun Shailesh

समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कल इजराइल दूतावास के पास कल हुए विस्फोट के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे कुछ ईरानियों से पूछताछ कर रही है. जिन विदेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है, उनमें वे भी शामिल हैं, जिनके वीजा समाप्त हो चुके हैं.

4:26 PM (4 वर्ष पहले)

दुपट्टे का रहस्य बरकरार

Posted by :- Varun Shailesh

इजरायली दूतावास के बाहर से जहां ब्लास्ट हुआ था वहां से गुलाबी रंग का एक दुपट्टा मिला है. दुपट्टे का क्या रहस्य है, इसका पता लगाया जा रहा है. ये वो गुलाबी दुपट्टा है जो ब्लास्ट वाली जगह पर आधा जला हुआ मिला है. लेकिन इसके रहस्य से पर्दा उठना अभी बाकी है.

 

4:01 PM (4 वर्ष पहले)

एनएसजी की टीम धमाके वाली जगह पहुंची

Posted by :- Varun Shailesh

एनएसजी की टीम धमाके वाली जगह पहुंची है. वहीं जिस कैब ड्राइवर ने दिल्ली पुलिस को फोन कर दो संदिग्ध लोगों के बारे में बताया था, वो कैब ड्राइवर झूठा निकला. वो कल पूरे दिन शराब ने नशे में धुत था और उसकी लोकेशन दिल्ली एयरपोर्ट पर थी. स्पेशल सेल ने पूछताछ कर हिदायत देकर उसे छोड़ दिया.

Advertisement
3:41 PM (4 वर्ष पहले)

मिलिट्री ग्रेड एक्सप्लोसिव के इस्तेमाल का शक

Posted by :- Panna Lal

इजरायली दूतावास के पास धमाके की जांच में पता चला है कि जिस बम का इस्तेमाल किया गया था, उसे एक प्रोफेशनल ने तैयार किया था. जांच एजेंसी के सूत्र बताते हैं कि बम तैयार करने वाले व्यक्ति को इसकी ट्रेनिंग दी गई थी. 

धमाके के लिए टाइमर का इस्तेमाल किया गया था. जांचकर्ताओं ने ड्राई सेल के टुकड़े घटनास्थल से इकट्ठे किए हैं. माना जा रहा है कि इससे जांच और भी मुश्किल हो जाएगी. आशंका ये है कि धमाके के लिए इस्तेमाल विस्फोटक सेना में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक (मिलिट्री ग्रेड एक्सप्लोसिव))  है. हालांकि इस बारे में फॉरेंसिक रिपोर्ट अभी भी नहीं आई है. 

अगर ब्लास्ट में मिलिट्री ग्रेड विस्फोटक के हो जाने की पुष्टि हो जाती है तो इससे ये निष्कर्ष निकलेगा कि ये काम किसी एजेंसी या प्रोफेशनल संस्था द्वारा अंजाम दिया गया है.  

2:22 PM (4 वर्ष पहले)

NSG करेगी विस्फोटक की जांच

Posted by :- Panna Lal

इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके की जांच के लिए एनएसजी की एक टीम को लगाया गया है. ये टीम विस्फोटक का विश्लेषण करेगी. 

1:40 PM (4 वर्ष पहले)

घटनास्थल से बैटरी के अंश बरामद, टाइमर के इस्तेमाल की आशंका

Posted by :- Panna Lal

दिल्ली पुलिस ने इजरायली दूतावास के बाद हुए धमाके में बैटरी के अंश बरामद किए हैं. इससे स्पष्ट हो रहा है कि धमाके में टाइमर का इस्तेमाल किया गया था. 

पुलिस ने आज सुबह बैटरी के अंश घटनास्थल से बरामद किए हैं.  इससे ये थ्योरी खारिज हो जाती है कि चलती कार या बाइक पर सवार शख्स ने IED को फेंका और फरार हो गया. सूत्रों के अनुसार धमाके के लिए उच्च गुणवत्ता के प्रोडक्ट इस्तेमाल किए गए. आशंका जताई जा रही है कि PETN का इस्तेमाल किया जा रहा है. 

12:49 PM (4 वर्ष पहले)

बढ़ाई गई सुरक्षा

Posted by :- Panna Lal

इजरायली दूतावास के बाहर धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. 

12:44 PM (4 वर्ष पहले)

इजरायली दूतावास के अंदर गए स्पेशल सेल के अधिकारी

Posted by :- Panna Lal

स्पेशल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा कुछ देर पहले घटनास्थल पहुंचे थे. अभी अभी स्पेशल सेल के कुछ अधिकारी एक बैग में कुछ दस्तावेज और दूसरे सामान लेकर इजरायली दूतावास के अंदर गए हैं.  
 

Advertisement
12:33 PM (4 वर्ष पहले)

जैश-उल हिंद नाम के संगठन ने ली जिम्मेदारी

Posted by :- Panna Lal

इजरायली दूतावास के बाहर IED ब्लास्ट की जिम्मेदारी जैश-उल हिंद नाम के संगठन ने ली है. इस संगठन ने दावा किया है कि उसने ही इजरायली दूतावास के सामने धमाका करवाया है. देश की खुफिया एजेंसियां इस दावे की सत्यता की जांच कर रही है. 

खुफिया एजेंसियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलिग्राम पर एक चैट पाया है.  

सुरक्षा एजेंसियों द्वारा खोजा गया पोस्ट
10:50 AM (4 वर्ष पहले)

घटनास्थल पहुंचे NIA के 6-7 अधिकारी

Posted by :- Panna Lal

इजरायली दूतावास के सामने हुए ब्लास्ट की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी के 6 से 7 अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. इससे पहले आज सुबह दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के अधिकारी इजरायली दूतावास के पास घटनास्थल पहुंचे थे. यहां पर स्पेशल सेल ने सबूत इकट्ठा किया है. यहां शुक्रवार शाम 5 बजकर 5 मिनट पर धमाका हुआ था. 

10:34 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली के होटल में कितने ईरानी, जांच शुरू

Posted by :- Panna Lal

दिल्ली पुलिस दिल्ली में बसे सभी ईरानियों का ब्यौरा इकट्ठा कर रही है. इसके अलावा दिल्ली के सभी होटलों से संपर्क किया जा रहा है और वहां रुके ईरानियों की डिटेल्स ली जा रही है. दिल्ली एयरपोर्ट और बाकी संवेदनशील क्षेत्रों मे सतर्कता बढ़ाई गयी है. 

10:28 AM (4 वर्ष पहले)

कोल्ड ड्रिंक कैन में विस्फोटक

Posted by :- Panna Lal

जांच एजेंसियों ने कोल्ड ड्रिंक कैन के टूटे हुए टुकड़े और बॉल बियरिंग्स घटना स्थल से इकट्ठा किए हैं. इन टुकड़ों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. प्राथमिक जांच से पता चला है कि कोल्ड ड्रिंक कैन में विस्फोटक और बॉल बियरिंग्स को ठूस दिया गया था. 

रिपोर्ट के मुताबिक बॉल बियरिंग्स कार के शीशे से जा टकराया और कार के शीशे टूट गए. ये भी आशंका जताई जा रही है कि विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया है.  सूत्रों के मुताबिक ब्लास्ट में इस्तेमाल किया गया IED घर में बना हो सकता है. 

घटनास्थल से मिला मलबा.
10:16 AM (4 वर्ष पहले)

'एक महीने में कितने ईरानी दिल्ली आए'

Posted by :- Panna Lal

इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके का ईरानी कनेक्शन आने के बाद दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई है. दिल्ली पुलिस ने  FRRO यानी कि Foreigners Regional Registration Office से वैसे लोगों की सूची मांगी है जो पिछले एक महीने में ईरान और दूसरे मध्य पूर्व देशों से दिल्ली आए हैं. 

Advertisement
10:12 AM (4 वर्ष पहले)

धमाके की जगह CCTV नहीं

Posted by :- Panna Lal

दिल्ली में इजरायली दूतावास के नजदीक जिस जिंदल हॉउस के सामने धमाका हुआ वहां सीसीटीवी नहीं है. उसके बगल में सीसीटीवी तो है लेकिन वो खराब है. सूत्रों का दावा है कि इससे ये लगता है कि घटनास्थल की पूरी रेकी की गई है. सूत्रों के मुताबिक आईईडी भले लो इंटेंसिटी का था लेकिन मटेरियल ज्यादा इस्तेमाल हुआ था. 

10:05 AM (4 वर्ष पहले)

जांच पर मोसाद की नजर

Posted by :- Panna Lal

स्पेशल सूत्रों के मुताबिक जो लिफाफा मिला है जांच एजेंसियां उसका टच डीएनए करवाएगी, ताकि सबूत सुरक्षित करवाए जा सकें. इसके अलावा जांच के अपडेट पर इजरायल की जांच एजेंसी मोसाद की भी नजर है. इस जांच में मोसाद के शामिल होने पर सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने कहा है कि हर एजेंसी अपने लेवल पर काम करती है. अभी तक मोसाद स्पॉट पर आएगी इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन वे अपनी पैरलल जांच करते ही हैं. 

10:00 AM (4 वर्ष पहले)

'ये तो सिर्फ ट्रेलर है'

Posted by :- Panna Lal

दिल्ली में इजरायल दूतावास के बाहर धमाके में ईरान कनेक्शन सामने आ रहा है. दूतावास के बाहर एक लिफाफा बरामद हुआ है जिसमें एक चिट्ठी मिली है. ये चिट्ठी इजरायल के राजदूत के नाम से है. मौके से बरामद चिट्टी में धमाके को ट्रेलर बताया गया है. इस चिट्ठी में ईरान के उस जनरल कासिम सुलेमानी का जिक्र है, जिनकी 3 जनवरी 2020 को इराक में बगदाद एयरपोर्ट के पास ड्रोन हमले में हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा ईरान के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फकीरजादेह का भी नाम है. जिनकी हत्या में सैटेलाइट नियंत्रित स्मार्ट सिस्टम मशीनगन का इस्तेमाल किया गया था. इस चिट्ठी में इन दोनों की हत्या का बदला लेने की बाद कही गई है. एजेंसिया अब इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही हैं.

9:57 AM (4 वर्ष पहले)

कैब से धमाके वाली जगह पर उतरे 2 लोग

Posted by :- Panna Lal

इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके में दिल्ली पुलिस समेत अन्य जांच एजेंसियों ने तफ्तीश तेज कर दी है. सूत्रों के मुताबिक इजरायली एम्बेसी के पास हुए धमाके में मिले एक और सीसीटीवी फुटेज में एक कैब दिखाई दी है. इस कैस से 2 लोगों को उस जगह पर उतारा गया था जहां पर धमाका हुआ है, और इसके बाद कैब चली गई. 

सीसीटीवी में दोनों संदिग्ध पैदल ही ब्लास्ट वाली जगह की तरफ जा रहे हैं. स्पेशल सेल ने उस कैब चालक से संपर्क किया है.  संदिग्धों के हुलिए का खाका दिल्ली पुलिस तैयार कर रही है. 

Advertisement
Advertisement