टाटा कंपनी के हाथ में एअर इंडिया की कमान है और बीजेपी नेता सुविधाओं के अभाव में इस कंपनी के खिलाफ लगातार सवाल उठा रहे हैं. पहले शिवराज सिंह चौहान ने टूटी सीट मिलने पर नाराजगी जताई तो राजीव चंद्रशेखर ने भी कंपनी को खरी-खरी सुनाई. उसके बाद अब बीजेपी प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता जयवीर शेरगिल ने भी एअर इंडिया को निशाने पर लिया है.
जयवीर ने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एअर इंडिया की सर्विसेज को लेकर नाराजगी जताई और यहां तक लिखा, अगर सबसे खराब एयरलाइंस के लिए कोई ऑस्कर के समान अवॉर्ड होता तो एअर इंडिया प्रत्येक कैटेगरी में जीत हासिल करती. उन्होंने गिनाया-
उन्होंने अंत में लिखा, एयर इंडिया में उड़ान भरना कोई सुखद अनुभव नहीं है, लेकिन आज इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
जयवीर के पोस्ट पर एअर इंडिया ने रिप्लाई किया और माफी मांगी. एअर इंडिया ने लिखा, प्रिय शेरगिल, असुविधा के लिए खेद है. कृपया, डायरेक्ट मैसेज के जरिए यात्रा विवरण हमारे साथ साझा करें. हम आपसे संपर्क करेंगे. बताते चलें कि जयवीर शेरिगल खुद पायलट हैं. उनके पास निजी पायलट लाइसेंस है.
सुनील जाखड़ ने इंडिगो को लिया था निशाने पर
एक दिन पहले ही पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इंडिगो कंपनी की सुविधाओं पर सवाल उठाए थे. उन्होंने रविवार को X पर लिखा, 27 जनवरी को इस फ्लाइट्स में टूटी हुई सीटों के बारे में जब उन्होंने केबिन क्रू को बताया तो उन्हें एयरलाइन की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराने को कहा. सुनील जाखड़ ने इंडिगो और एअर इंडिया पर 'चलता है' रवैया अपनाने का आरोप लगाया और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से अपील की कि वे सुनिश्चित करें कि ये प्रमुख एयरलाइंस सुरक्षा मानकों के साथ कोई समझौता ना करें.
सुनील जाखड़ ने आगे लिखा, शिवराज सिंह चौहान जी ने भी फ्लाइट में टूटी हुई सीटों को लेकर नाराजगी जताई थी, लेकिन ऐसा लगता है कि ये हाल सिर्फ एअर इंडिया तक ही सीमित नहीं हैं. 27 जनवरी की चंडीगढ़- दिल्ली इंडिगो फ्लाइट की ये तस्वीरें दिखाती हैं कि कई सीटों के कुशन ढीले पड़े थे और वे सुरक्षा मानकों के अनुरूप फिटेड सीटें नहीं थीं. केबिन क्रू ने विनम्रता से बताया कि वे इस पर कुछ नहीं कर सकते और मुझे वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए.
सुनील जाखड़ के ट्वीट पर इंडिगो ने प्रतिक्रिया दी और कहा,स सर, हमारी सीटें हटाने योग्य कुशनों के साथ डिज़ाइन की गई हैं, जिन्हें वेल्क्रो की मदद से सुरक्षित किया जाता है, ताकि सफाई और रखरखाव में आसानी हो. दुर्लभ अवसरों पर ये कुशन ढीले हो सकते हैं और बेहतर आराम के लिए पुनः व्यवस्थित करने की जरूरत हो सकती है. यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और सीटों के डिजाइन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह के बाद अब पंजाब BJP अध्यक्ष ने शेयर की फ्लाइट में टूटी हुई सीट की तस्वीर, एयरलाइन ने दी सफाई
राजीव चंद्रशेखर ने क्या कहा?
बीजेपी राजीव चंद्रशेखर ने एक्स पर लिखा, यदि विनम्र, सज्जन मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के अलावा कोई और होता तो इस तरह की घटना पर उचित क्रोधपूर्ण प्रतिक्रिया देता. टाटा द्वारा एअर इंडिया के अधिग्रहण ने एयरलाइनों में प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता की पसंद को कम करने की स्थिति पैदा कर दी है. कंपनियों को सुझाव दें कि वे इस तीव्र गति का समाधान करें अन्यथा नियामक/सरकार को सुरक्षा के अलावा नियामक परिणाम के रूप में उपभोक्ता हित को देखना शुरू करना होगा.
यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान के गुस्से का कारण एयर इंडिया ही है या कुछ और भी?