नोएडा एक्सटेंशन में गौर सिटी की कई सोसायटियों में बुधवार को गैस सप्लाई ठप्प हो गई. इसके चलते लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है. बताया जा रहा है कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते गैस सप्लाई प्रभावित हुई. कंपनी ने बताया कि खराबी को दूर कर कई सोसायटियों में गैस सप्लाई चालू हो गई है.
गौर सिटी की कई सोसायटियों में बुधवार सुबह से ही गैस की सप्लाई बाधित हो गई थी. IGL ने ट्वीट कर बताया था कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते गौर सिटी इलाके की कुछ आवासीय सोसायटियों में गैस की आपूर्ति प्रभावित हुई है. हमारी टीम जल्द से जल्द गैस आपूर्ति बहाल करने के लिए साइट पर काम कर रही है. असुविधा के लिए खेद है.
Dear Customers
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) February 8, 2023
Due to some technical issues, gas supply at some residential societies in Gaur City area is affected. Our team is working at the site for resumption of gas supply at the earliest. We regret inconveniences caused due to this.
Regards
क्रमबद्ध तरीके से शुरू हुई सप्लाई
तकनीकी खराबी को दूर कर कुछ देर बाद सप्लाई को क्रमबद्ध तरीके से शुरू कर दिया गया. IGL ने बताया कि गौर सिटी 1 और 2 में सप्लाई शुरू हो गई है. IGL ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया. कंपनी की ओर से ट्वीट कर लगातार बताया जा रहा है कि किन किन इलाकों में गैस सप्लाई बहाल हो गई.
Dear Customers,
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) February 8, 2023
Gas supply has already been restored in many areas around Gaur City 1 & 2. Our team is working at the site for resumption of supply at other localities. We regret the inconvenience. In case your supply has not been restored, please contact us at 18001025109.