scorecardresearch
 

IIT छात्रों को पीएम मोदी का IDENTITY मंत्र, बोले- कायम रखें अपनी पहचान, न बनें 'LITE VERSION'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली आईआईटी के युवा छात्रों से कहा, टेक्नोलॉजी की जरूरत और इसके प्रति भारतीयों में आस्था, यही आपके भविष्य को रोशनी दिखाती है. पूरे देश में आपके लिए अपार संभावनाएं हैं, अपार चुनौतियां हैं जिसके समाधान आप दे सकते हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूरे देश में आपके लिए अपार संभावनाएं-पीएम मोदी
  • 'जीवन के किसी मोड़ पर न खोएं अपनी पहचान'
  • ग्लोब्लाइजेशन के साथ आत्मनिर्भरता भी जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को आईआईटी दिल्ली के दीक्षांत समारोह में सैकड़ों छात्र-छात्राओं से मुखातिब हुए. बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि टेक्नॉलॉजी की जरूरत और इसके प्रति भारतीयों में आस्था, यही आपके भविष्य को रोशनी दिखाती है. पूरे देश में आपके लिए अपार संभावनाएं हैं, अपार चुनौतियां हैं जिसका समाधान आप दे सकते हैं.

Advertisement

'लाइट वर्जन न बनिए, ओरिजनल ही रहिए' 

प्रधानमंत्री ने छात्रों को अपनी पहचान विशेषकर सुरक्षित रखने को कहा. पीएम ने कहा कि आप जिंदगी के किसी भी मोड़ पर अपनी पहचान से दूर न हों. पीएम ने कहा कि आप जिंदगी में कभी भी लाइट वर्जन न बनिए, बल्कि ओरिजनल वर्जन ही रहिए, लेकिन साथ ही आप एक टीम में फिट होने से कभी भी संकोच नहीं करिए, क्योंकि व्यक्तिगत प्रयासों की एक सीमा होती है.

ग्लोब्लाइजेशन के साथ आत्मनिर्भरता भी जरूरी

आईआईटी छात्रों को सलाह देते हुए पीएम ने कहा कि कोविड-19 ने दुनिया को एक बात सिखा दी है कि ग्लोब्लाइजेशन महत्वपूर्ण है लेकिन इसके साथ-साथ आत्मनिर्भरता भी उतना ही जरूरी है. 

संभावनाएं अपार हैं, चुनौतियां अपार हैं, आप समाधान दे सकते हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने युवा छात्रों से कहा, टेक्नोलॉजी की जरूरत और इसके प्रति भारतीयों में आस्था, यही आपके भविष्य को रोशनी दिखाती है. पूरे देश में आपके लिए अपार संभावनाएं हैं, अपार चुनौतियां हैं जिसके समाधान आप दे सकते हैं. 

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इसके पहले मुझे आईआईटी मद्रास, आईआईटी बांबे और आईआईटी गुवाहाटी के दीक्षांत समारोह को भी अटेंड करने का अवसर मिला था. इन सभी जगहों पर मुझे ये समानता दिखी कि हर जगह कुछ न कुछ इनोवेशन हो रहा है. 

'देश आपको ईज ऑफ डूइंग बिजनेस देगा आप ईज ऑफ लिविंग दीजिए'

प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से कहा, आज भारत अपने युवाओं को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस देने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि ये युवा अपने इनोवेशन से करोड़ों देशवासियों के जीवन में परिवर्तन ला सके. देश आपको ईज ऑफ डूइंग बिजनेस देगा बस आप देशवासियों के ईज ऑफ लिविंग पर काम कीजिए. 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहली बार एग्रीकल्चर सेक्टर में इनोवेशन और नए स्टार्टअप्स के लिए इतनी संभावनाएं बनी हैं. पहली बार स्पेस सेक्टर में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट के रास्ते खुले हैं. दो दिन पहले ही, बीपीओ सेक्टर के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए भी एक बड़ा रिफॉर्म किया गया .

वर्क फ्रॉम एनीव्हेयर की सुविधा

उन्होंने कहा कि ऐसे प्रावधान जो टेक इंडस्ट्री को वर्क फ्रॉम होम या फिर वर्क फ्रॉम एनीव्हेयर जैसी सुविधाओं से रोकते थे, उनको भी हटा दिया गया है. ये देश के आईटी सेक्टर को ग्लोबली और कंपटीटिव बनाएगा और आप जैसे यंग टैलेंट को और ज्यादा मौके देगा. 

Advertisement

क्वॉलिटी से समझौता कभी नहीं 

पीएम मोदी ने कहा कि आप जब यहां से जाएंगे, नई जगह पर काम करेंगे तो आपको भी एक नए मंत्र को लेकर काम करना होगा. ये मंत्र है कि आपकी नजरें क्वॉलिटी पर रहे, आप इससे कभी समझौता न करें, आपके आविष्कार से बड़े स्तर पर लोगों को फायदा हो, और आपका प्रोडक्ट ऐसा हो कि बाजार से लंबा रिश्ता कायम कर सके.

आपका काम, आपकी पहचान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से कहा कि आपका काम आपके प्रोडक्ट को वैश्विक पहचान देगा. आपके प्रयासों से भारत के उत्पादों को दुनिया में पहचान मिलेगी. प्रधानंमत्री मोदी ने छात्रों को भारत का सर्वश्रेष्ठ ब्रांड एम्बेसडर बताया. 

 

Advertisement
Advertisement