ओडिशा पुलिस ने बुधवार को केंद्रपाड़ा जिले के चार गांवों में कई घरों से नौ अवैध वायरलेस सेट जब्त किए हैं. ये सभी अवैध वायलेस वेरी हाई फ्रीक्वेंसी के सेट हैं.
अधिकारियों ने कहा कि ओडिशा पुलिस ने बुधवार को केंद्रपाड़ा जिले के चार गांवों में फैले सात लोगों के घरों से नौ अवैध वायरलेस सेट जब्त किए.
पुलिस ने कहा, 'एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और तलछुआ, अमराबती, भंजप्रसाद और शैलेन्द्र नगर गांवों से सेट जब्त कर लिए.'
तलछुआ मरीन पुलिस स्टेशन की प्रभारी निरीक्षक सस्मिता साहू ने कहा, ग्रामीणों के पास घर पर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी (वीएचएफ) सेट का उपयोग करने का लाइसेंस नहीं था.
उन्होंने कहा, 'ये संदेह है कि गहिरमाथा समुद्री के नो-फिशिंग जोन में मछली पकड़ने वाले ट्रॉल ऑपरेटर्स इन वायरलेस सेट का इस्तेमाल करके जंगल और समुद्री पुलिस गश्त को ट्रैक कर सकते हैं. जिससे तटीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है.'
गहिरमाथा समुद्री अभयारण्य के सहायक वन संरक्षक मानस दास ने कहा, 'समुद्र में वन विभाग के गश्ती जहाजों की एक्टिविटी के बारे में ट्रॉलर ऑपरेटरों को सतर्क करने के लिए समुद्री मछुआरों द्वारा समुद्र तटीय गांव के घरों में अवैध रूप से वीएचएफ सेट स्थापित करने की खबरें आई हैं.'