scorecardresearch
 

CDS बिपिन रावत के निधन पर IMA के सभी कार्यक्रम स्थगित, पीओपी पर फैसला बाकी

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में भारतीय सेना के सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 अधिकारियों के निधन से देश स्तब्ध है. इसके चलते उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) ने भी अपने सारे कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है.

Advertisement
X
IMA
IMA
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IMA की पीओपी पर फैसला बाकी
  • CDS रावत के निधन पर IMA के कार्यक्रम स्थगि

तमिलनाडु के कुन्नूर में बीते बुधवार को एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में भारतीय सेना के सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 अधिकारियों के निधन से देश स्तब्ध है. इसके चलते उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) ने भी अपने आज के सारे कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. आईएमए पीआरओ कर्नल हिमानी पंत ने बताया कि इस दौरान कमांडेंट परेड यानी पास आउट परेड की रिहर्सल रोक दी गई है. 11 दिसंबर के लिए तय फाइनल पास आउट परेड को लेकर आर्मी हेड क्वारर्टर से फैसला आना अभी बाकी है.

Advertisement

11 दिसंबर को होनी है IMA की पीओपी

बता दें कि 11 दिसंबर को आईएमए की पास आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पहुंचना है. इसके लिए मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का आयोजन किया गया था.  इसमें 319 भारतीय और 68 विदेशी जेंटलमैन ने हिस्सा लिया था. ये लोग पास आउट होकर लेफ्टिनेंट के तौर पर अधिकारी बनेंगे.   

यहां दें सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

कुन्नूर में घटनास्थल पर पहुंचे वी आर चौधरी

गौरतलब है कि सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए सभी लोगों के पार्थिव शरीर को अब वेलिंग्टन मिलिट्री हॉस्पिटल से मद्रास रेजिमेंट सेंटर लाया गया है. बता दें कि भारतीय वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी गुरुवार को कुन्नूर में घटनास्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने हादसे के बारे में जानकारी ली. वायुसेना प्रमुख बुधवार को ही पालम से तमिलनाडु के लिए रवाना हो गए थे. इधर, इस हादसे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज राज्यसभी में बयान देंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement