उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली समेत कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत में भी कोहरे का सितम जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर के राज्यों में अगले 5 दिनों तक भयंकर कोहरा और ठिठुरन वाली ठंड देखने को मिल सकती है.
उत्तर भारत के इन राज्यों में अगले 5 दिन कोल्ड वेव की स्थिति
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान में अगले 5 दिन कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान इन राज्यों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी लो रहने की आशंका है. वाहन चालकों को सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतने की अपील की गई है.
दिल्ली में ऐसा रहा मौसम
दिल्ली में आज सोमवार 02 जनवरी को सुबह के समय काफी ज्यादा ठिठुरन महसूस की गई. इस दौरान न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में अभी भी प्रदूषण का स्तर बेहद खराब है. राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह साढ़े आठ बजे 312 दर्ज किया गया था. 201 और 300 के बीच एक AQI को "खराब", 301 और 400 को "बहुत खराब", और 401 और 500 को "गंभीर" माना जाता है.
पिछले 24 घंटे में उत्तर भारत में कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में हल्का से घना कोहरा छाया रहा. उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट देखी गई. पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति देखी गई. इस दौरान चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं जयपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.