scorecardresearch
 

Weather Alert: बारिश-तूफान-ओलावृष्टि का नया दौर, जानें मौसम पर कहां-कहां के लिए आया IMD अलर्ट

Weather Forecast: दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 23 मार्च को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हिमालयी क्षेत्र में पहुंचेगा. जिसकी वजह से पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां फिर देखने को मिलेंगी.

Advertisement
X
Weather Update Today (Representational Image)
Weather Update Today (Representational Image)

देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, राजस्थान से मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र तक बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट आने के साथ गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में 23 मार्च से बारिश और ओलावृष्टि का एक नया दौर जारी हो सकता है. वहीं, मध्यय और पूर्वी भारत से लगे हुए हिस्सों में 24 और 25 मार्च को बारिश देखने को मिल सकती है. 

Advertisement

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 22 मार्च को देश की राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद है. 23 मार्च को भी दिल्ली में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. 24 मार्च को दिल्ली में गरज के साथ बारिश हो सकती है. अगर तापमान की बात करें तो 22 से 24 मार्च के बीच दिल्ली का तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. 

दिल्ली में आज कितना रहेगा तापमान?

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज तूफान के साथ तेज बारिश देखने को मिल सकती है. आईएमडी ने मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों के लिए तूफान और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा  सकता है. वहीं, लखनऊ में भी आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. 

Advertisement

गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है. गाजियाबाद में दोपहर से शाम के बीच आंशिक तौर पर बादल भी छाए रह सकते हैं. नोएडा की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो सुबह के वक्त नोएडा में आसमान साफ रहने के आसार हैं. वहीं, दोपहर होते-होते यहां भी बादल छाने की उम्मीद है. 

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रहेंगी. वहीं, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 23 मार्च की शाम तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंचेगा, जिसकी वजह से पंजाब हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं और 24 मार्च को तीव्रता में वृद्धि हो सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement