scorecardresearch
 

Weather Forecast: उत्तर भारत में Cold Attack, दिल्ली-NCR में फिर कंपाने वाली सर्दी, मौसम पर आया ये बड़ा अलर्ट

उत्तर-पश्चिम भारत में उत्तर और उत्तर-पश्चिमी बर्फीली ठंडी हवाओं का प्रवाह फिर से शुरू हो गया है. इसके साथ ही दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने वाला है. इस पर आईएमडी ने बड़ा अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
Weather Update (File Photo)
Weather Update (File Photo)

पूरे उत्तर भारत में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सर्दी के सितम के बाद पिछले दिनों ठंड से कुछ राहत मिली. लेकिन अब ये ज्यादा समय तक नहीं रहने वाली. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है. कुछ इलाकों में कल से ही ठंड का कहर बढ़ने वाला है तो कुछ इलाकों में आने वाले दिनों में ये सितम देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं मौसम विभाग का क्या अलर्ट है.

Advertisement

उत्तर और मध्य भारत में अधिकतम तापमान भी गिरने लगा है. दिल्ली में दिन के तापमान में बीते दिन के मुकाबले 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में तेजी से गिरावट आएगी. पहाड़ों से बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों में पहुंचेंगी.

दिल्ली में फिर सताएगी ठंड

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग का कहना है कि 17 और 18 जनवरी को दिल्ली के आयानगर और रिज में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के आसपास हो सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकता है. इसके अलावा राजधानी में घना कोहरा एक बार फिर सताएगा और शीतलहर से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. हालांकि दिल्ली में शून्य और उससे नीचे तापमान वाली बात को आईएमडी ने अफवाह बताया है. कल की बात करें तो आज के मुकाबले कल के तापमान में काफी कमी देखी जा सकती है. कल दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

Advertisement
Delhi weather update

यूपी में मकर संक्रांति के बाद भीषण ठंड का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में भी अब और कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जनवरी से ही ठंड का सितम जारी हो जाएगा. वहीं, मकर संक्रांति के बाद भीषण ठंड का अलर्ट है, जो आगामी एक हफ्ते तक जारी रह सकता है. जनवरी के आखिरी हफ्ते में फिर धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला वापस होगा और मौसम उसी स्थिति में आ जाएगा जिस अवस्था में वर्तमान समय में ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने आज तक से खास बातचीत में बताया कि मकर संक्रांति से उत्तर प्रदेश में और ठंड बढ़ जाएगी. ठिठुरन के साथ गलन भी और बढ़ेगी.

इन राज्यों में भी शीतलहर का प्रकोप

बता दें कि उत्तर भारत के मौसम में राहत की वजह पश्चिमी विक्षोभ रहा, जो अब जा चुका है. इसके साथ ही एक बार फिर ठंड बढ़ रही है.पश्चिमी सामान्य प्रवाह के बीतने के साथ उत्तर-पश्चिम भारत में उत्तर और उत्तर-पश्चिमी बर्फीली ठंडी हवाओं का प्रवाह फिर से शुरू हो गया है. राजस्थान और गुजरात के कई हिस्सों में पहले ही तापमान में गिरावट देखी जा चुकी है. बीते राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है. अब ये ठंडी हवाएं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में चलेंगी, जिससे एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ेगी. दिल्ली का न्यूनतम पारा 3 और 4 डिग्री तक आ सकता है.

Advertisement

ठंड से कब मिलेगी राहत?

हालांकि पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के न्यूनतम तापमान 18 जनवरी से बढ़ने लगेंगे और उत्तर पश्चिम भारत के शेष हिस्सों में 19 जनवरी से तापमान में वृद्धि देखी जाएगी. तापमान में वृद्धि का कारण ताजा पश्चिमी विक्षोभ होगा जो 19 जनवरी से पश्चिमी हिमालय तक पहुंच जाएगा.

Advertisement
Advertisement