उत्तर भारत इस वक्त कड़ाके की ठंड की गिरफ्त में है. राजधानी दिल्ली की बात करें को आज आयानगर में पारा 4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, रिज में पारा 4.1 डिग्री रहा. सफदरजंग इलाके में पारा 6.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा, राजस्थान के चुरू में पारा शून्य पहुंच गया. माउंट आबू में भी पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया. इस बीच मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी दी है. कोहरे का कारण कई ट्रेनों की रफ्तार कम हुई है तो कई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. इसी के साथ ही IMD ने पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली के साथ उत्तरी राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल में अगले 2 दिनों तक शीतलहर की आशंका जताई है.
दिल्ली में क्या है हाल?
दिल्ली में भयंकर ठंड के साथ कोहरे की दोहरी मार पड़ी है. कल जहां दिल्ली का तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया था, वहीं आज पारा 4 डिग्री पर टिक गया. धूप के बिना शीतलहर के हालात बन रहे हैं. साल के अंत के साथ जहां ठंड की भयंकर लहर आ गई है वहीं दिल्ली-NCR में ठंड के साथ कोहरे की मार पड़ी है. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के पंजाब और हरियाणा में अगले 5 दिनों की चेतावनी जारी की है. ठंड के साथ घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई है.
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग की चेतावनी है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग की मानें तो चंडीगढ़ में 31 दिसंबर को बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी देखने को मिलेगी.