देशभर के अधिकतर हिस्सों में मॉनसूनी बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है. नोएडा में बारिश के चलते सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. उत्तराखंड के कई इलाकों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी है. वहीं, महाराष्ट्र में भी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी शैक्षिक संस्थान आज, 26 जुलाई को बंद हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में आज और कल भारी से बहुत भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.
दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश
मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी मध्य भारत के हिस्सों में भी आज और कल भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी आज और कल भारी से बहुत भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, पूर्वी भारत के हिस्सों में 28 से 30 जुलाई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
सुबह-सुबह की बारिश से बेहाल दिल्ली-NCR, सड़कों पर भरा पानी, नोएडा के सभी स्कूल बंद
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बुरा हाल
दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही धुआंधार बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ घंटे तक दिल्ली, नोएडा और आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश होगी. IMD ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में अभी बाढ़ का पानी उतरा ही था कि फिर से जलजमाव का खतरा बढ़ने लगा है. नोएडा और गाजियाबाद में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से पहले ही बाढ़ का पानी फैला हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण हुए जलजमाव के बीच सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ी है. कई इलाकों में जाम की स्थिति भी है.
ऐसे में अब मूसलाधार बारिश परेशानी का सबब बन सकती है. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आज (बुधवार) न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इस पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
उत्तर प्रदेश में भी बारिश, नोएडा में स्कूल बंद
नोएडा में तेज बारिश के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया है. जिला प्रशासन ने भारी बारिश के कारण सभी स्कूलों की छुट्टी का आदेश दिया है. आज (26 जुलाई) नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, दादरी में भी बादल का अलर्ट है.
इसके अलावा यूपी के बिजनौर, खतौली, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, गुलौती, सियाना, सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, नजीबाबाद, शामली, कांधला, चांदपुर समेत कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी.
उत्तराखंड में 4 दिन बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में अगले 4 दिन मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देहरादून में जबरदस्त बारिश से जल भराव हो गया और नदी नालों में उफान आ गए हैं. मौसम विभाग ने बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों से लगातार सतर्कता बरतने की अपील की है. मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले में भारी से भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया.
बारिश से बेहाल नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर, वीडियो में देखें पूरा हाल
नैनीताल, चम्पावत, चमोली, बागेश्वर जिलों में आज यानी 26 जुलाई के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते प्रशासन ने रात में गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. धारचूला से लिपुलेख के बीच सड़क पर लगातार अलग-अलग जगह पर पहाड़ से पत्थर और बोल्डर गिर रहे हैं, जिसके चलते यहां दुर्घटना का खतरा बना हुआ है.
महाराष्ट्र में भी बारिश के चलते स्कूल बंद
महाराष्ट्र के रायगढ़, पुणे, सतारा और रत्नागिरी में भी बारिश का रेड अलर्ट है. यहां सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. आईएमडी के मुताबिक क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, कुछ अलग-अलग हिस्सों में अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका है. पुणे, सतारा और रत्नागिरी के लिए भी रेड अलर्ट मुंबई, ठाणे और आसपास के जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट है.
इसके अलावा मुंबई के शहर और उपनगरों में भारी बारिश और अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है. यहां कभी-कभी 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है.
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो कोंकण और गोवा, कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. लक्षद्वीप, गुजरात, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, पश्चिम बंगाल, लक्षद्वीप और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है.