scorecardresearch
 

Weather Alert: कहीं बारिश, कहीं बर्फबारी... देश के कई इलाकों में मौसम ने ली करवट, IMD ने एक हफ्ते के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में है. इससे केंद्र शासित प्रदेश के मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार रात और गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. आइए जानते हैं मौसम पर क्या है लेटेस्ट अपडेट.

Advertisement
X
Weather Alert (File Photo)
Weather Alert (File Photo)

देश के कई इलाकों में मौसम तेजी से बदल रहा है. आने वाले कुछ दिनों तक कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की सिलसिला देखने को मिलेगा. इसमें पहाड़ी और मैदानी के कई राज्य शामिल हैं. मौसम विभाग ने कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और आंध्र प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

कश्मीर में बर्फबारी

कश्मीर में न्यूनतम तापमान में कई डिग्री की गिरावट आई है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछली रात के 3.9 डिग्री सेल्सियस से तीन डिग्री कम है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में है. इससे केंद्र शासित प्रदेश के मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार रात और गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि फिलहाल जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और शाम तक कई स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

शीत लहर की चपेट में हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश शीत लहर की चपेट में आ गया है. पिछले 24 घण्टों के दौरान ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई. वहीं, मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश होने की सूचना है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी दिनों में भी मौसम खराब बना रहेगा. बर्फबारी और शीत लहर के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी शिमला में आज सुबह से ही बादलों की लुक्काछिप्पी जारी रही. आईएमडी ने 30 नवंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. यहां 28 से 30 नवंबर तक मौसम खराब बना रहेगा.

Advertisement

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

गुजरात में बेमौसम बारिश

इसके अलावा आज और कल गुजरात में बेमौसम बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने कहा, आज और कल गुजरात के दाहोद, नर्मदा, डांग, छोटा - उदेपुर और वलसाड में सामान्य बारिश हो सकती है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 5 दिसंबर तक तूफान और भारी बारिश होने की संभावना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement