scorecardresearch
 

Goa Weather: सावधान! गोवा में जमकर हो रही बरसात, IMD ने जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट

Goa Rains Update: मौसम विभाग में आज, 24 सितंबर को गोवा में भारी बारिश का रेड अलर्ट और 25 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
Goa Weather Alert
Goa Weather Alert

Goa Weather: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रही है. इस बीच मौसम विभाग ने 24 और 25 सितंबर को कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आज, 24 सितंबर को गोवा और कर्नाटक में रेड अलर्ट, महाराष्ट्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं गुजरात, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है. 

Advertisement

गोवा में नहीं थम रही बरसात, लगातार बारिश जारी
मौसम विभाग की ओर से गोवा में आज, 24 सितंबर (मंगलवार ) को बारिश का रेड अलर्ट जारी है. वहीं, 25 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि गोवा में सोमवार से ही भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. सोमवार से हो रही भारी बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है.
Goa weather update

मौके पर पहुंची टीम ने फंसे लोगों को बचाया
मापासा के एक कॉलेज के करीब 45 छात्र सोमवार को सत्तारी तालुका के पाली झरने पर ट्रैकिंग के लिए गए थे, लेकिन पानी का प्रवाह बढ़ने के कारण सभी छात्र और कर्मचारी झरने पर फंस गए थे. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर सभी छात्रों को बचाया.

Advertisement

जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा गोवा का मौसम?
गोवा में 24 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है. इन दिनों आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. 29 सितंबर और 30 सितंबर को भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते गोवा का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है.

Goa weather update

मॉनसून की विदाई शुरू

पश्चिमी राजस्थान से शुरुआती वापसी के बावजूद, आने वाला कम दबाव वाला सिस्टम (LPS) भारत के उत्तर और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों के कुछ इलाकों से मॉनसून की विदाई में देरी कर सकता है. इस LPS के प्रभाव के कारण इन क्षेत्रों में मॉनसून के कुछ और दिनों तक रुकने की उम्मीद है. हालांकि, IMD का अनुमान है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक मॉनसून धीरे-धीरे पूरे देश से वापस लौट जाएगा.  

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार,  अगले 24 घंटे में दक्षिण मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकणी और गोवा, तटीय  कर्नाटक और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement