उत्तर से दक्षिण भारत तक मॉनसून की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. कुछ राज्यों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. कर्नाटक से लेकर उत्तराखंड तक बारिश मुसीबत बनी है. मौसम विभाग की मानें तो अभी बारिश का यही सिलसिला जारी रहेगा. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने केरल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, मुंबई के कुछ इलाकों में येलो अलर्ट जारी है.
केरल में बारिश से क्या हैं हालात?
तेज बारिश के चलते केरल के एर्नाकुलम में सभी नदियां उफान पर हैं. साथ ही, बारिश ने आम जन-जीवन पर ब्रेक लगा दिया है. बारिश से हालात ये हैं कि रिहायशी इलाकों में भी पानी घुसने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो केरल में लगातार बारिश का पूर्वानुमान है. कोच्चि की बात करें तो यहां आज (बुधवार) को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. साथ ही, गरज के साथ बारिश जारी रहेगी. मुन्नार में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहेगा और अधिकतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है. इसी के साथ मुन्नार में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
Kerala | IMD issues red alert in Idukki district for today. Orange alert in Pathanamthitta, Kottayam Alappuzha, Ernakulam, Palakkad, Malappuram, Kozhikode, Wayanad, Kannur and Kasaragod districts. Yellow alert in Thiruvananthapuram and Kollam districts.
For tomorrow, Orange… pic.twitter.com/DzpdrBMbu5— ANI (@ANI) July 5, 2023
मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण भारत के ज्यादातर राज्यों में अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. तीन दिनों तक लगातार बारिश के बाद, बारिश की तीव्रता में कमी दर्ज की जाएगी.
पश्चिम भारत: पश्चिम भारत की बात करें तो यहां भी ज्यादातर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसी के साथ गुजरात में 06 और 07 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की जाएगी.
पूर्व और निकटवर्ती पूर्वोत्तर भारत: मौसम विभाग की मानें तो पूर्व और निकटवर्ती पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. इसी के साथ, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
उत्तर पश्चिम भारत: मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम के ज्यादातर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी. वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश दर्ज की जाएगी. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में 06 जुलाई तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है. पंजाब और हरियाणा में 06 से 08 जुलाई तक भारी बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में 07 और 08 जुलाई को भारी बारिश दर्ज की जाएगी. पूर्वी राजस्थान के इलाकों में 05 से 08 जुलाई तक भारी बारिश दर्ज की जाएगी.