
देश की राजधानी दिल्ली में हर दिन तापमान बढ़ता जा रहा है. ये सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है. वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों पर बर्फबारी देखी जा रही है. हालांकि पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर देखने को नहीं मिल रहा है. इस बीच कई राज्यों में आज भी बारिश और ओलों का अलर्ट है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
दिल्ली में बढ़ रही गर्मी
दिल्ली में आज, 22 मार्च को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिल्ली में गुरुवार को तेज हवाएं चलीं. 23 मार्च से 25 मार्च तक भी यहां तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि इन दिनों तापमान में भी बढ़त देखी जाएगी. पूरे मार्च दिल्ली में मौसम शुष्क बना रहेगा.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
लखनऊ के मौसम का हाल
इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मौसम शुष्क बना हुआ है. यहां भी हल्के-हल्के तापमान में बढ़त देखी जा रही है. आज लखनऊ का न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जो मार्च के आखिर तक बढ़कर 18 और 34 डिग्री पहुंच सकता है.
कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का अलर्ट
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
इसके अलावा, स्काईमेट के मुताबिक, 22 मार्च को गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और उसके बाद कम हो जाएगी. वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है.
पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी संभव है. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश के साथ 1 या 2 बार मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है.