scorecardresearch
 

बाय-बाय गर्मी! यूपी में बारिश, दिल्ली में आसमान साफ, जानें देशभर के मौसम का मिजाज

अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ ही गुलाबी ठंड का एहसास शुरू हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कुछ हिस्सों में आज, 27 सितंबर को भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों से मॉनसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल रहेंगी. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement
X
Delhi Weather (Representational Image)
Delhi Weather (Representational Image)

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों और आस-पास के पश्चिमी भारत के हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल रहेंगी. वहीं, 29 सितंबर से पूर्वी भारत के हिस्सों में भारी बारिश का नया दौर देखने को मिलेगा. इसके अलावा, मौसम विभाग ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 28 से 30 सितंबर तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

अक्टूबर के शुरुआती दिनों में ठंड की एंट्री

IMD के मुताबिक, पश्चिमी भारत में पिछले पांच दिनों से बारिश कमोबेश नहीं हुई है. उसकी वजह एक एंटी साइक्लोनिक हवा का बहाव है, जो मॉनसून को वापस करवा रहा है. यह हवाएं शुष्क तो होती ही हैं, साथ ही ठंडी हवाओं को भी धीरे-धीरे अपने साथ लाने में कारगर साबित होती हैं. इसकी वजह से अक्टूबर के शुरुआती दिनों में ठंड की एंट्री हो सकती है.

नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में अब बारिश का सिलसिला देखने को नहीं मिलेगा. आज यानी बुधवार की बात करें तो नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, आज आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आनेवाले दिनों में तापमान में मामूली बढ़त देखने को मिलेगी. 

Advertisement

दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, लखनऊ में सुबह के वक्त आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, दोपहर या शाम तक बादलों का डेरा देखने को मिलेगा. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आशिंकतौर पर बादल छाए रहेंगे. 

अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज महाराष्ट्र, ओडिशा के कुछ हिस्सों और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात और दक्षिण पूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और रायलसीमा में हल्की बारिश हो सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement