scorecardresearch
 

Weather Today: केरल से UP-बिहार तक आज जमकर बरसेंगे बादल, जानें दिल्ली के मौसम पर क्या है IMD अपडेट

दिल्ली के कई हिस्सों में सोमवार सुबह बारिश हुई और अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं. आइये मौसम का पूरा हाल.

Advertisement
X
Rain Alert
Rain Alert

पहाड़ से मैदान तक कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं मामूली बारिश के साथ उमस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात समेत पश्चिम और दक्षिण भारत में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली और इसके आसपास हल्की बरसात के आसार हैं. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement

मध्यम से भारी बारिश

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज यानी 16 जुलाई को कोंकण, गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश संभव है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

हल्की से मध्यम बारिश

केरल, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और पूर्वोत्तर भारत में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

हल्की बारिश के आसार

वहीं, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, गंगीय पश्चिम बंगाल, रायलसीमा, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में आज, मंगलवार को हल्की बारिश संभव है.

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

दिल्ली के मौसम का हाल

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग ने मंगलवार को आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. बता दें कि दिल्ली के कई हिस्सों में सोमवार सुबह बारिश हुई और अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement