scorecardresearch
 

IMD Weather Update: इन 19 राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट

IMD Weather Updates Today: मौसम में तेजी से आ रहे बदलाव के साथ आज कई राज्यों में बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही आने वाले 2 से 3 दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग द्वारा कई राज्यों के लिए येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है. देखें क्या है देशभर में मौसम का हाल.

Advertisement
X
Heavy rainfall prediction for many states
Heavy rainfall prediction for many states

Weather Update: देश के कई राज्यों के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है. उत्तर भारत के कई इलाकों में इस बार मॉनसून में भी शुष्क मौसम बना रहा. हालांकि मॉनसून के अंतिम दिनों में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई. करीब एक हफ्ते के शुष्क मौसम के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. आज कई राज्यों में बारिश का येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट है. यूपी में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां 24 घंटे में करीब 115.6 मिमी से ज्यादा बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

उत्तर प्रदेश की बात करें तो मॉनसून के पहले तीन महीनों के दौरान मौसम लगभग शुष्क बना रहा और सितंबर में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई. तीसरे और चौथे हफ्ते के दौरान अच्छी बारिश ने बारिश की कमी को काफी हद तक कम कर दिया. हालांकि, यूपी के सारे हिस्सों से अभी मॉनसू की विदाई नहीं हुई है और उत्तर प्रदेश में एक बार फिर 6 से 8 अक्टूबर तक भारी बारिश जारी रहेगी. स्काईमेट के मुताबिक, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, प्रतापगढ़, फैजाबाद, गोरखपुर, गोंडा बस्ती में भारी बारिश होगी.

UP weather update: यूपी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड के मौसम से तीर्थयात्रियों पर पड़ेगा असर

उत्तराखंड की बात करें तो 6 से 8 अक्टूबर तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी, खासकर उत्तराखंड के मध्य और पूर्वी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे भूस्खलन हो सकता है. लोगों को कम से कम अगले 2 से 3 दिनों तक केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड और उत्तराखंड के अन्य पहाड़ी स्थलों की यात्रा न करने की सलाह दी गई है. खराब मौसम पर्यटकों के साथ-साथ तीर्थयात्रियों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है.

Advertisement
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार

9 अक्टूबर से मिलेगी राहत

कुछ दिनों की तेज बारिश के बाद 9 अक्टूबर से उत्तराखंड और पश्चिम और मध्य उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गतिविधियां कम होना शुरू हो जाएंगी. हालांकि इसके बाद भी हल्की बारिश जारी रह सकती है. बता दें कि इस हफ्ते दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश रहने की संभावना है.

इन राज्यों में बारिश का येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल में येलो अलर्ट जारी है. उत्तर प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 7 अक्टूबर के लिए उत्तराखंड व उत्तर-पश्चिमी यूपी में रेड अलर्ट जारी है.

यहां भी बारिश के आसार

इसके अलावा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी बारिश की संभावना है. गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, में हल्की से मध्यम बारिश संभव है और तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और दिल्ली में हल्की बारिश संभव है.

Advertisement

पूरी तरह विदा नहीं हुआ मॉनसून

मौसम विभाग के अनुसार, 29 सितंबर को मॉनसून की विदाई हो गई है. हालांकि मॉनसून अभी पूरी तरह विदा नहीं हुआ है. देश के कई हिस्सों में अभी भी मॉनसूनी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं.


Advertisement
Advertisement