सोमवार को देश के विभिन्न राज्यों में अचानक मौसम में बदलाव देखा गया है. उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री में सीजन की पहली बर्फबारी और बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं. इसी के साथ तापमान में भी कमी दर्ज की गई. उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 17 अक्टूबर तक उत्तर पश्चिम भारत में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
देश की राजधानी नई दिल्ली में भी सोमवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. दिन से ठंडी हवाएं चलने लगीं और रात में कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश देखी गई. इसके बाद से दिल्ली में ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 17 अक्टूबर को भी दिल्ली में बादलों का डेरा रहेगा और हल्की बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती है. वहीं, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ लखनऊ में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापामन 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, गाजियाबाद में आंशिकतौर पर बादल रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी.
अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसी के साथ, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि संभव है.