scorecardresearch
 

Weather Today: पूर्वी भारत में आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट, UP-बिहार समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूर्वी राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. बिहार, पश्चिम-बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और विदर्भ में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट है.

Advertisement
X
Rainfall Alert
Rainfall Alert

आज (21 मार्च) देश के बड़े हिस्से में जमकर बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं और आंधी-तूफान भी देखा जा सकता है. वहीं, जैसे-जैसे मार्च का महीना खत्म होने के करीब जा रहा है, वैसे-वैसे कई हिस्सों में तापमान भी बढ़ रहा है. आइये जानते हैं, आज के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान.

Advertisement

दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सतही हवाएं (गति 10-20 किमी प्रति घंटा) कभी-कभी 30 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकती हैं. दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है और शाम तक उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली सतही हवा की गति 20 किमी प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है. इसके बाद रात के समय उत्तर-पूर्व दिशा से आने वाली हवा की गति 10 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूर्वी राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. बिहार, पश्चिम-बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और विदर्भ में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और नार्थ ईस्ट के राज्यों व कर्नाटक में भी हल्की बारिश की संभावना के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.

Advertisement

वहीं, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली प्राइवेट एजेंसी, स्काईमेट की बात करें तो आज पश्चिम बंगाल, झारखंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने तथा तेज हवाओं की संभावना है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण तमिलनाडु, केरल, दक्षिण बिहार, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और उत्तर तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

Live TV

Advertisement
Advertisement