देश के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर आफत की बारिश से जन जीवन प्रभावित है. उत्तराखंड और हिमाचल के कई जिलों में 15 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट है. चमोली में बीती रात से तेज बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से नंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. घरों से लेकर दुकानों तक में पानी आ गया है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड के इन जिलों में IMD का अलर्ट
देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि हरिद्वार के लिए मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट है. राज्य के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है. बता दें कि पौड़ी शहर में भी लगातार बारिश से भूस्खलन और चट्टाने गिरने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं.
हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से करीब एक मीटर ऊपर बह रही है. गंगा का जलस्तर आज (सोमवार), 14 अगस्त की सुबह 5 बजे 294.90 मीटर है, जबकि खतरे का निशान 294 मीटर है. वहीं, कोटद्वार में भारी बारिश से ख़ोह, मालन सुखरौ नदी उफान पर हैं.
#WATCH | Nahan, Himachal Pradesh: Several vehicles & castles washed away due to heavy rainfall in Sirmaur district.
(Video source: District Disaster Management Authority) pic.twitter.com/DlNZ1zIC3B— ANI (@ANI) August 13, 2023
टिहरी में जारी भारी बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मूसलाधार बारिश से कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं भी हो रही हैं. इसी भूस्खलन की चपेट में आकर ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग तीन दिन से बंद है. साथ ही ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी जगह-जगह प्रभावित है.
हिमाचल में भी बंद स्कूल-कॉलेज
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी आसमान से आफत बरस रही है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. कई जगहों पर रास्ते बंद हैं. लोग जगह-जगह फंसे हैं. हिमाचल के पहाड़ों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. इस बीच सरकार ने 14 अगस्त को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने आज यानी 14 अगस्त को प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.
Himachal Pradesh University cancels all the ongoing examinations of Post Graduate classes including B. Ed. exams scheduled on 14th August only, in view of heavy rainfall in the state.
— ANI (@ANI) August 13, 2023
भारी बारिश में भूस्खलन के कारण कुल्ली मनाली जाने वाले रास्ते बंद हैं. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे से पंडोह के बीच कई जगहों पर भी रास्ते बंद हैं. DGP संजय कुंडू ने टूरिस्ट और स्थानीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. साथ ही नदी-नालों और लैंडस्लाइड संभावित इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी है.