scorecardresearch
 

Weather Today: हिमाचल से उत्तराखंड तक भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-यूपी में भी बरसेंगे बादल, जानें आज का मौसम

देशभर के अधिकतर राज्यों में मॉनसून की बारिश हो रही है. दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के राज्यों में लगातार 3-4 दिन बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों पर मॉनसून की बारिश आफत लेकर आई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.

Advertisement
X
Weather Update ( Pic credit: PTI)
Weather Update ( Pic credit: PTI)

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब मुंबई समेत महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात के कुछ हिस्सों, राजस्थान,  हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आगे बढ़ गया है. इन सभी राज्यों में मॉनसून की भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते भीषण गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन कुछ राज्यों में यह बारिश आफत बनकर बरस रही है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना व्यक्त की है. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का हाल.

Advertisement

दिल्ली और लखनऊ के मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज (सोमवार) भी बारिश हो सकती है. 29 जून तक नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. अगर तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

दिल्ली में पूरे हफ्ते होगी बारिश!

 

वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज, 26 जून को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी. लखनऊ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, लखनऊ में भी 29 जून तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 

उत्तराखंड में बारिश को लेकर 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और टिहरी और पौड़ी जिलों में कहीं तेज बौछारों के साथ-साथ भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, अन्य जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

Advertisement

हिमाचल में फ्लैश फ्लड का खतरा

मौसम विभाग (iMD) ने हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटों के लिए अचानक बादल फटने के चलते बाढ़ के खतरे का अलर्ट जारी किया है. चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और मंडी जिलों में भारी बारिश की आशंका है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते निचले इलाकों में अचानक बाढ़ आने की संभावनाएं बढ़ गई है. फिलहाल बारिश के चलते राज्य भर में कई सड़कों पर आवाजाही रुक गई है. 

इन राज्यों में भी बारिश की आशंका

मौसम पूर्वानुमान स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी तट, ओडिशा, झारखंड, उत्तर पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में व्यापक वर्षा होने की उम्मीद है. पूर्वोत्तर भारत में भी कुछ तीव्र बारिश देखने को मिल सकती है. पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों के साथ-साथ उत्तर पश्चिम भारत में भी कुछ अच्छी बारिश होने की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, केरल, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश और तूफान की आशंका है. 

 

Advertisement
Advertisement