जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसका असर पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक देखने को मिल रहा है. इसके असर से उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों का सूखा खत्म हो गया है. पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है और मैदानी इलाकों में भी सूरज नदारद है.
पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी
कश्मीर में दो महीने से यहां सूखा पड़ा हुआ था, न तो बारिश हुई और न ही बर्फबारी. हालत ऐसे थे कि नदियां एक बूंद पानी के लिए तरस रही थीं, सूखी पड़ी थीं लेकिन कुदरत ने ऐसा चमत्कार कर दिया कि हफ्तेभर में न सिर्फ बारिश हुई, बल्कि पहाड़ों पर भी जमकर बर्फबारी हो रही है. उत्तराखंड में भी मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. राज्य के निचले इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है, जबकि ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है. यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ में लगातार बर्फबारी हो रही है.
हिमाचल में एक फुट से ज्यादा ताजा बर्फबारी
वहीं हिमाचल में बीते 48 घंटे के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी दर्ज हुई है. ज्यादातर इलाकों में एक फुट से ज्यादा ताजा बर्फबारी दर्ज हुई है. लाहौल-स्पीति और किन्नौर में 90 फीसदी सडक़ें बाधित हो चुकी हैं. यहां सैकड़ों लोग फंस गए हैं. कुल्लू में भी बीते 24 घंटे से जमकर बर्फबारी हो रही है. अटल टनल समेत मनाली के कई क्षेत्रों में 15 से 20 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हो चुकी है. मौसम साफ नहीं हुआ है और इन इलाकों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
राज्यभर में तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखने को मिली है. हालांकि टूरिस्ट जमकर हो रही बर्फबारी का आनंद उठा रहे है. गुरुवार शाम को मनाली में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ. मनाली के मालरोड़ पर बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटक झूम उठे. पर्यटकों ने बर्फबारी के बीच खूब मस्ती की. मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली-हरियाणा-पंजाब समेत कई इलाकों में भी मौसम में तब्दीली हुई. आंधी-तूफान के साथ कई इलाकों में बारिश देखी गई.
आज इस राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
आज भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहने वाला है. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, 28 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है. हल्की से मध्यम बारिश दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तर पंजाब और उत्तर हरियाणा में होने की संभावना है.
पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है. हल्की बारिश उत्तर और पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु और असम के कुछ हिस्सों में हो सकती है.