भारत के कई राज्यों में मॉनसून की एंट्री होने के साथ बरसात हो रही है. देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर और उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बिजनौर, यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में बारिश से मौसम सुहावना है और तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो 25-26 जून को उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
अपने शहर का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें...
वहीं, देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. दिल्ली में प्री मॉनसून बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में मॉनसून की एंट्री 26 से 28 जून के बीच हो सकती है. IMD के मुताबिक, पश्चिमी व पूर्वी यूपी के लगभग सभी इलाकों में 25-26 जून को गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
#WATCH | Rain lashes parts of the national capital Delhi.
(Visuals from Moti Bagh area) pic.twitter.com/Sdu1iS8FT7— ANI (@ANI) June 25, 2023
वहीं, 27 जून को पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. पूर्वी राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश और पश्चिमी यूपी में मॉनसून के बादल मंडरा रहे हैं.
In association with an east-west trough from Northwest Rajasthan to Northwest Bay of Bengal and huge moisture feeding to the trough from Arabian Sea and the Bay of Bengal; Intense monsoon clouds visible over East Rajasthan, north MP and East UP. 1/2 pic.twitter.com/aox1SgsiFV
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 24, 2023
महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और आस-पास के इलाकों में भी भारी बरसात देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, मुबंई में अभी मॉनसून का आगमन नहीं हुआ है लेकिन प्री मॉनसून की बारिश देखने को मिल रही है. IMD के मुताबिक, मॉनसून तेजी से मुंबई की ओर बढ़ रहा है. मुंबई में आज यानी 25 जून को मॉनसून के एक्टिव होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट और पालघर, मुंबई, ठाणे और सिंधुदुर्ग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
Maharashtra | India Meteorological Department (IMD) issues an Orange alert for Raigad and Ratnagiri and a Yellow alert for Palghar, Mumbai, Thane, and Sindhudurg. pic.twitter.com/NlI2cUlf5b
— ANI (@ANI) June 25, 2023
मौसम विभाग ने अगले दो दिन मुंबई के कई इलाकों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि शनिवार को मुंबई, ठाणे, कल्याण और बदलापुर में प्री-मॉनसून बरसात देखने को मिली है.
#WATCH | Maharashtra: Rainfall lashes parts of Mumbai.
— ANI (@ANI) June 24, 2023
Visuals from Eastern Express Highway. pic.twitter.com/0NGMLvLfhf
हिमाचल में मॉनसून की बारिश ने बरपाया कहर!
हिमाचल में मॉनसून की दस्तक के साथ ही भारी बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. शिमला के कई इलाकों में जबरदस्त भूस्खलन और पेड़ गिरने की तस्वीरें सामने आई हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले चार दिनों तक मौसम खराब रहेगा. हिमाचल के कई शहरों में 28 जून तक मौसम खराब रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने 25, 27 व 28 जून के मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, 25 व 26 जून को भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी है.
गर्मी-लू के चलते बढ़ाई गईं पटना के सभी स्कूलों की छुट्टियां, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल
उत्तराखंड में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में 26 जून को बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने 30 जून तक मौसम की भविष्यवाणी को लेकर देहरादून और टिहरी में रेड अलर्ट जबकि पौडी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज़ हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. बाकी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है.
बता दें कि उत्तरकाशी केदारनाथ मार्ग के मानपुर के पास बारिश से सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं. जिससे मार्ग बंद है. सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने और रास्ता खोलने की कवायद जारी है.
IMD की भविष्यवाणी को देखते हुए प्रशासन ने यात्रा के दौरान सावधानी बरतने को कहा है. बता दें कि देहरादून में शनिवार रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है.