scorecardresearch
 

Weather Today: पहाड़ों पर झमाझम बारिश, दिल्ली में भी बरसेंगे बादल, इन राज्यों के लिए आज IMD का रेड अलर्ट

Weather Forecast Today: मौसम विभाग के मुताबिक, तटीय महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में 6 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. देश के दक्षिण, उत्तर और पूर्व के अधिकतर राज्यों में IMD ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं दिल्ली समेत देश भर के मौसम का हाल.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

देशभर के सभी हिस्सों में मॉनसून पहुंच चुका है. पिछले 23 सालों में ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब मॉनसून ने 2 जुलाई को ही देश के सभी हिस्सों को कवर कर लिया है. इससे पहले साल 2001 और 2002 में ऐसा हो चुका है. वहीं, 2001 और 2009 में मॉनसून 3 जुलाई को पहुंचा था. मॉनसून का असर पूरे देश में दिख रहा है. कहीं हल्की बारिश तो कहीं झमाझम भारी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने जुलाई महीने में सामान्य मॉनसून का भी पूर्वानुमान जताया है.

Advertisement

दिल्ली और लखनऊ का मौसम

देश की राजधानी दिल्ली में आज, 3 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने 3 जुलाई यानी आज तेज बारिश की संभावना जताई है. लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

दिल्ली में आज बारिश की संभावना

 

उत्तराखंड में भी बरसेंगे बादल


पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक में मॉनसून अपना असर दिखा रहा है. उत्तराखंड में बारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी और चमोली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के अन्य जिलों में भी बिजली चमकने और मध्यम बारिश होने के आसार हैं. वहीं, मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की संभावना जताई है. बता दें कि बीते दो दिन उत्तराखंड के लामबगड़ में जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन के कारण सड़क पर मलबा आने के से बद्रीनाथ हाईवे बंद था.

Advertisement

मौसम की स्थिति

उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आस-पास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर बने चक्रवाती परिसंचरण से एक ट्रफ रेखा पूर्वी राजस्थान और गुजरात से होते हुए उत्तर पूर्व अरब सागर तक फैली हुई है. वहीं, एक पूर्व-पश्चिम जिम में दबाव की रेखा उत्तर पश्चिम राजस्थान से लेकर मणिपुर तक, दक्षिण हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और दक्षिण असम से होती हुई गुजर रही है.

अपने इलाके का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर समुद्र तल से 4.5 और 5.8 किमी ऊपर है. मौसम की ये स्थिति बता रही है कि पूरे देश में मॉनसून पहुंच चुका है. इसके चलते ही देशभर में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.

मछुआरों को समंदर किनारे जाने की मनाही

मौसम विभाग के मुताबिक, तटीय महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और केरल में 6 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. इन राज्यों में हवाओं की रफ्तार भी इस दौरान तेज हो सकती है. ऐसे में मछुआरों को समंदर किनारे नहीं जाने की सलाह दी गई है. वहीं, बिहार,  उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, ओडिशा, उत्तराखंड, सिक्किम और अरूणांचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अगले 2 से 3 दिन हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

Advertisement

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, सिक्किम, असम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और केरल में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.  सके अलावा तमिलनाडु तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तीव्र बारिश संभव है.

वहीं, उत्तर पूर्व भारत, बिहार,  उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, ओडिशा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ मराठवाड़ा, तेलंगाना और पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement