scorecardresearch
 

IMD Rainfall Alert: इस राज्य को भारी बारिश ने किया बेहाल, कई जिलों के लिए जारी की गई चेतावनी

Weather Forecast: पहाड़ी से लेकर कई मैदानी इलाके भारी बारिश का सामने करने पर मजबूर हैं. पहाड़ी इलाकों से लगातार लैंडस्लाइड, पुल टूटने की खबर सामने आ रही है. इस बीच, मौसम विभाग लगातार अलर्ट भी जारी कर रहा है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तराखंड में IMD का येलो अलर्ट
  • देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश

Weather Forecast, IMD Alert, Weather News: देश के विभिन्न राज्य भारी बारिश की मार झेल रहे हैं. महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक, चारों तरफ बारिश ने तबाही मचा रखी है. वहीं, पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का कहर जारी है. कई जिलों में आसमान से आफत बरस रही है. पहाड़ों पर बारिश को चलते नदियां उफान पर हैं, जिसकी वजह से लोगों को बंद रास्तों, लैंडस्लाइड्स का सामना करना पड़ रहा है. बिगड़ते हालात को देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने कई जगह अलर्ट जारी कर दिया है.

Advertisement

इस इलाकों में IMD की चेतावनी
बारिश की वजह से उत्तराखंड के कई जिले बेहाल हो चुके हैं. IMD ने उत्तराखंड के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. पिछले 24 घंटों में कई पहाड़ी इलाको में मॉनसून कहर बनकर बरस रहा है. केदारनाथ, हल्द्वानी, लैंसडाउन, सतपुली, दीदीहट, गंगोलीघाट, किच्छा, पिथौरागढ़, कीर्ति नगर में भारी बारिश हुई है. बद्रीनाथ, हरिद्वार में लोग लागतार बारिश का सामना करने पर मजबूर हैं.

मैदानी इलाके भी बारिश की चपेट में
तेज बारिश के चलते पहाड़ों पर नदियों का बहाव भी बढ़ गया है. हाल ही में उत्तराखंड, हिमाचल से पुल धंसने के कई मामले सामने आए है. पहाड़ों पर ही नहीं बल्कि मैदानी इलाकों में भी  भारी बारिश की वजह से सड़कों से लेकर घरों तक में पानी भर चुका है. हर साल की तरह मुंबई का भी वही बुरा हाल है. वहीं गुजरात में अंडरपास में से लेकर सड़कों पर पानी का सैलाब नजर आ रहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement