देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा समेत कुछ राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बारिश की गतिविधियां जारी हैं. मौसम विभाग ने आज (मंगलवार), 21 मार्च को भी बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. एक तरफ जहां बारिश के बाद मौसम खुशनुमा है तो वहीं, किसानों के लिए बेमौसम बरसात आफत बनी है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यानी 21 मार्च से उत्तर पश्चिम भारत और पूर्वी भारत में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी.
IMD के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में करनाल, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली, हस्तीनापुर, मेरठ, संभल और आस-पास के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
21/03/2023: 03:00 IST; Light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of Karnal, Gannaur (Haryana) Gangoh, Muzaffarnagar, Bijnaur, Khatauli, Sakoti Tanda, Hastinapur, Daurala, Meerut, Sambhal (U.P.) during next 2 hours. pic.twitter.com/cVIWKxZ4y7
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 20, 2023
नई दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
देश की राजधानी नई दिल्ली की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ आज भी दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 22 और 23 मार्च को दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. इन दो दिनों में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि, 24 मार्च को गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में भी आज बारिश देखने को मिल सकती है. 24 मार्च को लखनऊ में गरज के साथ बारिश और धूलभरी आंधी चलने का पूर्वानुमान है. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है. इसी के साथ, गाजियाबाद में आज गरज के साथ बारिश देखने को भी मिल सकती है.
उत्तराखंड के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सुदूर इलाकों में गरज के साथ बारिश की बात कही है. मौसम विभाग की मानें तो देहरादून में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, देहरादून में गरज के साथ बारिश देखने को भी मिलेगी. देहरादून में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है. बद्रीनाथ की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान -12.3 और अधिकतम तापमान -9.8 दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज यहां गरज के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी हिमालय और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पूर्वी राजस्थान, उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी हल्की बारिश हो सकती है.