Weather Forecast, IMD Rainfall Alert, 10 August Mausam: देश के मध्य हिस्सों में अगले दो दिनों तक एक्टिव मॉनसून (Active Monsoon 2022) की स्थिति जारी रहने की संभावना है. पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज से पांच दिनों तक (14 अगस्त) गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र में 10 से 12 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा, कोंकण, गोवा में 10 से 13 अगस्त तक तेज बरसात होगी. वहीं, मराठवाड़ा में आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, बहुत भारी बारिश कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 10 और 11 अगस्त को होगी. विदर्भ में 10 अगस्त को, मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र में 11 अगस्त को होगी. इसके अलावा, गुजरात के इलाकों में 10 से 12 अगस्त तक बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
इसके अलावा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 10 से 14 अगस्त तक तेज बारिश का अलर्ट है. ओडिशा में भी 14 अगस्त तक बारिश होगी. अरुणाचल प्रदेश में 13 अगस्त को, असम और मेघालय में 10 से 14 अगस्त तक भारी बारिश होने वाली है. वहीं, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 10, 12 और 14 अगस्त को तेज बारिश होने की संभावना है.
कर्नाटक, तमिलनाडु में भी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल और माहे में 10 अगस्त को तेज बारिश होने जा रही है. कर्नाटक में 10 और 11 अगस्त को भारी बारिश होगी. तेलंगाना की बात करें तो यहां आज और 14 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश में 13 व 14 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट है.
जानें, यूपी के लिए आया क्या अपडेट
पूर्वी राजस्थान की बात करें तो 10 से 12 अगस्त तक यहां बारिश के आसार हैं. पश्चिमी राजस्थान में 12 और 13 अगस्त को तेज बारिश होगी. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 10, 11 और 14 अगस्त को बहुत बरसात की संभावना है. हरियाणा में 11 अगस्त को तेज बारिश होने जा रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में 12 से 14 अगस्त के बीच और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट है.