scorecardresearch
 

IMD Rainfall Alert: दिल्ली समेत इन तीन राज्यों के लिए गुड न्यूज! बारिश और आंधी-तूफान के चलते मिलेगी गर्मी से राहत

Mausam Ka Haal: मौसम विभाग ने दिल्ली समेत चार राज्यों के लिए राहत की खबर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना है. यहां पढ़ें मौसम के ताजा अपडेट.

Advertisement
X
Rainfall Alert
Rainfall Alert
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में बारिश के साथ हुई दिन की शुरुआत
  • उत्तराखंड में 23 जून को होगी मॉनसून की दस्तक

Delhi-NCR Rainfall, IMD Prediction: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई. आज 17 जून को दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह बारिश हुई. . यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली-एनसीआर में दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई है. इससे पहले गुरुवार को भी दिल्ली और नोएडा के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी.

Advertisement

गर्मी और उमस से जूझ रही दिल्ली के लिए बारिश राहत लेकर आई है. पिछले कई दिनों से दिल्ली गर्मी की मार झेल रही थी. हालांकि, मौसम विभाग ने अब दिल्ली के लिए अच्छी खबर दी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में बारिश होगी. 

दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बारिश
मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा. दिल्ली में आज से अगले पांच दिनों तक बारिश का अनुमान है. इन पांच दिनों के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा.

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

बिहार में भी बारिश की संभावना
पिछले कई दिनों से गर्मी से परेशान बिहार के लिए भी बारिश राहत लेकर आई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक बिहार के कई इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है. बिहार के भागलपुर में आज से अगले 6 दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. पटना में भी अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. बिहार में बारिश के चलते तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. 

Advertisement

उत्तराखंड में झमाझम बारिश
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में 23 जून से मॉनसून पूरी तरह एक्टिव हो जाएगा. मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के कई इलाकों में आज तेज बारिश की संभावना है. 

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आज बारिश की संभावना है. आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहेगा. लखनऊ में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना है. वहीं, गाजियाबाद में आज बारिश हुई. मौसम विभाग की मानें तो गाजियाबाद में आज से अगले दो दिनों तक बारिश रहेगी. 

 

Advertisement
Advertisement