IMD Rainfall, Weather Update: मॉनसून की वापसी से पहले कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि ओडिशा में 1 अक्टूबर से बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी. भुवनेश्वर सहित राज्य के कई हिस्सों में पहले से ही बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी ओडिशा को बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है.
ओडिशा में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बता दें, राज्य में लगातार बारिश का कारण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्र पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा है कि ओडिशा की राजधानी में सोमवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच सबसे अधिक 10.2 मिमी बारिश हुई.
बुधवार को भी खराब रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को भी ओडिशा में ऐसा ही मौसम रहेगी. साथ ही, आईएमडी ने बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजम, गजपति, क्योंझर, मयूरभंज, ढेंकनाल, कंधमाल, रायगढ़, कोरापुट, मलकानगिरी और अंगुल जिलों में एक या दो स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज से 1 अक्टूबर तक भुवनेश्वर में लगातार बारिश देखने को मिलेगी. इन दिनों यहां तापमान में भी कमी दर्ज की जा सकती है. आज भुवनेश्वर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया.