West Bengal Rainfall Alert, Bengal Rains Latest Update: पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने यहां के कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में कई जगह भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं और बाढ़ के हालात भी बनेंगे. IMD के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मॉनसून की वजह से दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसकी वजह से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर भी असर पड़ेगा. मॉनसून की वजह से जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग में तेज बारिश होगी और ये स्थिति तीन से पांच दिन तक रहेगी.
ये इलाके भारी बारिश की जद में आएंगे
दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के पहाड़ी इलाकों में जगह-जगह भूस्खलन जबकि मैदानी इलाके जलमग्न हो सकते हैं. ऐसे में शहर के हालात संभालने के लिए प्रशासन को भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर महीने में कई राज्यों में सामान्य या उससे अधिक बारिश होगी. मॉनसून असम सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों को अगले पांच दिनों तक तर करता रहेगा.
कई इलाकों में ऑरेंज और यलो अलर्ट
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के लिए दो से तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. क्षेत्रीय मौसम विभाग के एक वैज्ञानिक ने बताया कि मॉनसून अमृतसर, रोहतक, बरेली, बनारस, पटना होते हुए नगालैंड, असम और उत्तर बांग्लादेश में प्रवेश कर रहा है जिसकी वजह से इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और आंधी-तूफान आने भी संभावना है. उन्होंने कहा कि असम और कई राज्यों में तेज हवाएं, भारी बारिश और आंधी-तूफान के हालात रहेंगे.
मौसम विभाग ने नगालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम के लिए अगले चार दिनों तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि मॉनसून अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है. देश के कई राज्यों में हल्की-फुल्की ही बारिश हो रही है. उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है.