देश के कई हिस्सों में पिछले दिनों बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं. हालांकि, बीते दो दिन से उत्तर भारत के राज्यों में बारिश से राहत होने के साथ मौसम शुष्क है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो 30 मार्च की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में नजर आएगा. इस कारण से देश के कई राज्यों मे बारिश का एक नया दौर देखने को मिलेगा. ये प्री मॉनसून मौसम गतिविधियां 1 अप्रैल तक जारी रहने की उम्मीद है.
इन राज्यों में बारिश
स्काईमेट की मानें तो इस पश्चिमी विक्षोभ के असर से पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल और देश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में 29 मार्च की रात से ही गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज यानी 27 मार्च को न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज आसमान साफ रहने के आसार हैं.जबकि 28 मार्च को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 दर्ज किया जा सकता है. देश की राजधानी नई दिल्ली के इलाकों में 30 और 31 मार्च को बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
दिल्ली में कितना रहेगा तापमान
एनसीआर के मौसम का हाल
दिल्ली के अलावा आसपास के इलाकों में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. गाजियाबाद में 31 मार्च को गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
फरीदाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 29 मार्च से फरीदाबाद का मौसम बदल सकता है. 29 मार्च को फरीदाबाद में बादलों का डेरा रहेगा. वहीं, 30 और 31 मार्च को गरज के साथ एक या दो बार बारिश देखने को मिल सकती है. बारिश की गतिविधियां 02 अप्रैल तक जारी रह सकती हैं.
गुरुग्राम के मौसम का हाल
गुरुग्राम की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज गुरुग्राम में आसमान साफ रहने के आसार हैं. 29 मार्च से गुरुग्राम का भी मौसम बदलेगा. 29 मार्च को गुरुग्राम में बादल छाए रहेंगे. वहीं, 30 और 31 मार्च को गुरुग्राम में गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो लखनऊ में 30 मार्च से मौसम बदलेगा. 30 मार्च को लखनऊ में बादलों को डेरा रहेगा. वहीं, 31 मार्च और 01 अप्रैल को गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. 30 मार्च से 01 अप्रैल के बीच लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 से 34 रह सकता है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो 29 मार्च तक देश भर में मौसम की स्थिति लगभग शुष्क रहेगी. पूर्वोत्तर भारत में छिटपुट बारिश हो सकती है और देश के पूर्वी तट पर छिटपुट बारिश हो सकती है. 29 मार्च तक उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में तापमान बढ़ने की उम्मीद है.